तीन घंटे जाम रही मुजफ्फरपुर पूसा सड़कप्रतिनिधि, मुशहरीछपड़ा व बंकुल गांवों में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से गुस्साये उपभोक्ताओं ने सोमवार की 10 बजे मुजफ्फरपुर-पूसा सड़क को जाम कर दिया. द्वारिकानगर चौक पर जमें लोग अविलंब आपूर्ति शुरु कराने की मांग कर रहे थे. मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर पुलिस ने 1 बजे दिन में जाम समाप्त करवाया. बताया जाता है कि द्वारिकानगर में निर्माणाधीन पावर ग्रिड के पास 11 हजार केवीए का तार तीन दिन पूर्व टूट गया था. उससे छपड़ा व बंकुल गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. उमस भरे मौसम में बिजली नहीं रहने से लोग परेशान थे. रविवार को उनलागों ने तार जोड़वाने का प्रयास किया. इसपर पेटी कंट्रेक्टर के लोगों ने कथित तौर पर उन्हें धमका कर भगा दिया. इससे लोगों का आक्रोश भड़क उठा. आज सुबह भाकपा (माले) नेता नीलकमल के नेतृत्व में ग्रामीण सड़क पर उतर गये. आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया. सूचना मिलने पर मुशहरी थाना के एसआई ओमप्रकाश मिश्र, एएसआई उपेंद्र शर्मा दल-बल के साथ पहुंचे. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद एस्सेल के क्षेत्रीय प्रबंधक यमलार्जुन त्रिपाठी पहुंचे. उन्होंने अपने समक्ष तार जोड़वाया. इसके बाद लोगों ने जाम समाप्त किया. लोगों का कहना है कि ठेकेदार को मिट्टी भराई में परेशानी होती है इसलिए जानबूझकर तार तोड़े गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिजली के लिए जाम की सड़क
तीन घंटे जाम रही मुजफ्फरपुर पूसा सड़कप्रतिनिधि, मुशहरीछपड़ा व बंकुल गांवों में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से गुस्साये उपभोक्ताओं ने सोमवार की 10 बजे मुजफ्फरपुर-पूसा सड़क को जाम कर दिया. द्वारिकानगर चौक पर जमें लोग अविलंब आपूर्ति शुरु कराने की मांग कर रहे थे. मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर पुलिस ने 1 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement