21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में खुलेगा बीएनवाइएस कॉलेज

– तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में योगा इंस्ट्रक्टर कोर्स शुरू संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस कोर्सों की तरह शहर में अब बीएनवाइएस (बैचलर ऑफ योगा एंड नेचुरोपैथी साइंस) की पढ़ाई शुरू होगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अगले शैक्षणिक सत्र से इस कोर्स में इच्छुक छात्र नामांकन ले सकते हैं. यह जानकारी तिरहुत शारीरिक शिक्षण […]

– तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में योगा इंस्ट्रक्टर कोर्स शुरू संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस कोर्सों की तरह शहर में अब बीएनवाइएस (बैचलर ऑफ योगा एंड नेचुरोपैथी साइंस) की पढ़ाई शुरू होगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अगले शैक्षणिक सत्र से इस कोर्स में इच्छुक छात्र नामांकन ले सकते हैं. यह जानकारी तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, झपहां के शासी निकाय के प्रेसवार्ता में दी गयी. छाता चौक स्थित सहाय भवन में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सत्यानंद योगाधाम के योगगुरु स्वामी सत्यबिंदु सरस्वती ने कहा कि यह योग के पुनर्जागरण का युग है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित होने के साथ योग अब विश्वव्यापी संस्कृति का रूप ले चुका है. योग से शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति और आध्यात्मिक आनंद की प्राप्ति हो सकती है. उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में 21 मई से वाइआइसी (योगा इंस्ट्रक्टर कोर्स) शुरू किया जा रहा है जो एक महीना का होगा. स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान (डीम्ड यूनिवर्सिटी) बंगलोर से आये योग प्रशिक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि इस एक महीना का बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता इंटर पास होगी. शासी निकाय के सचिव डॉ शशि रंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि वाइआइसी करने के बाद ही योगा में बीएससी व एमएससी कोर्स किया जा सकता है. संयुक्त सचिव मनीष कुमार ने बताया कि पत्राचार माध्यम से बीएससी व एमएससी कोर्स सहित पीएचडी की उपाधि भी प्राप्त की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें