22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस फर्जी शिक्षकों पर दर्ज होगी एफआइआर

– डीइओ ने बीडीओ सरैया को दिया आदेश- मामला फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी का – शिक्षकों से मानदेय की होगी वसूली – सभी शिक्षकों की सेवा 20 फरवरी को हो चुकी है समाप्त संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने सरैया के बीस पंचायत शिक्षकों पर एफआइआर करने के लिए बीडीओ को पत्र लिखा है. […]

– डीइओ ने बीडीओ सरैया को दिया आदेश- मामला फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी का – शिक्षकों से मानदेय की होगी वसूली – सभी शिक्षकों की सेवा 20 फरवरी को हो चुकी है समाप्त संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने सरैया के बीस पंचायत शिक्षकों पर एफआइआर करने के लिए बीडीओ को पत्र लिखा है. डीइओ ने कहा है कि विभाग ने 28 जनवरी व 20 फरवरी को जारी पत्र के आलोक में आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया था, लेकिन अब तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई. डीइओ ने कहा है कि इन सभी शिक्षकों की सेवा बीस फरवरी को समाप्त की जा चुकी है. ऐसे में इन सभी शिक्षकों के ऊपर अविलंब एफआइआर दर्ज किया जाये. साथ ही इसकी सूचना विभाग को भी दी जाये. इन सभी शिक्षकों से सेवा दौरान लिये गये मानदेय की वसूली भी होगी. डीइओ ने इस पत्र की एक कॉपी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेजी है. सरैया प्रखंड के भटौलिया निवासी अधिवक्ता पंकज कुमार ने इस मामले में शिक्षा विभाग में शिकायत की थी. इसके बाद पंकज ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में भी इस मामले को उठाया था. इन शिक्षकों पर होगी एफआइआरइसमें साधु सहनी, मनु सहनी, राज किशोर कुमार, शुभ किरण कुमारी, पार्वती कुमारी, मो शकील अहमद, सुनीता कुमारी, सुनील राम, प्रमोद कुमार, बलराम कुमार, शिवचंद्र राम, पिंकी कुमारी, सुनील कुमार, रानी कुमारी, रंजन कुमार, सुनीता गुप्ता, भोला पासवान, आभा कुमारी, अंजू शर्मा व केवल पासवान शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें