मुजफ्फरपुर: कलमबाग चौक के पास गुरुवार को बैंक में पैसा जमा करने जा रहे स्वीट हाउस के मुंशी ने बाइक चेकिंग का झांसा देकर 20 हजार रुपये छीन लिया. यहीं नहीं, उसे चकमा देकर अपराधी फरार होने में सफल हो गया. काजीमोहम्मदपुर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, विनोद झा भवानी खोआ भंडार में मुंशी का काम करते है. वह सिडिंकेट बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे थे. कलमबाग चौक के पास एक युवक ने उन्हें बाइक चेकिंग के बहाने रोक लिया.
गाड़ी रोकते ही कहा कि अभी तक चार बाइक सवार को वह पकड़ चुका है. तलाशी के नाम पर उसके पास रखा बीस हजार रुपये व मोबाइल ले लिया. ऑटो पर बैठ कर वह अघोरिया बाजार पहुंचा, जहां से उसने फोन पर किसी से कहा कि वह अब तक कई बाइक सवार को पकड़ चुका है. बात करते-करते विनोद को वह चकमा देकर फरार हो गया.