मुजफ्फरपुर: बालूघाट स्थित ब्रह्नास्थान रोड में गुरुवार को सड़क पर घरों का पानी बहाने वालों के खिलाफ लोगों ने जम कर बवाल किया. जलजमाव से तंग आ कर मोहल्लेवासियों ने सड़क पर उतर कर घंटों सड़क जाम कर दिया. लोगों का गुस्सा इस बात से था कि सड़क किनारे के गृहस्वामी अपने घर का गंदा पानी सड़क पर गिराते हैं. इस कारण बिन बरसात मोहल्ले की सड़क पानी से लबालब भरा रहता है.
प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्रएं भी सड़क पर उतर आये थे. वार्ड-15 की पार्षद गणिता देवी के पति दीपू सहनी ने मोहल्ले वालों को समझाया. साथ ही सड़क किनारे के लोगों को घर का पानी सड़क पर नहीं छोड़ने की बात कही. तब जा कर लोग शांत हुए. दिन में ब्रह्नास्थान रोड से पंपिंग सेट लगा कर पानी भी खींचवाया गया, लेकिन शाम होते फिर से सड़क की वहीं स्थिति हो गयी.
प्रदर्शन कर रहे मोहल्ले के उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, रवींद्र सिंह, दीपक कुमार, जयप्रकाश कुमार के साथ छात्रों ने बताया कि सालों भर लोगों को गंदे पानी को ङोलना पड़ रहा है. कुछ लोग अपने घरों का पानी सड़क पर बहाते है जिसके कारण हमेशा नारकीय स्थिति बनी रहती है.