मुजफ्फरपुर सेना भरती बोर्ड के निदेशक नागेश कुमार राणा ने बताया कि इन अभ्यर्थियों को 15 जून तक योगदान करना था, लेकिन कागजात में जालसाजी पकड़े जाने के बाद सेना भरती बोर्ड ने इनकी बहाली रद्द कर दी है.अगले सप्ताह इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
अप्रैल माह में इनका रिजल्ट आया. उन्हें भरती बोर्ड ने जल्द से जल्द चक्कर मैदान स्थित एआरओ कार्यालय में शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आचरण प्रमाण पत्र के अलावा अन्य जरूरी कागजात के साथ योगदान करने को कहा. कागजात जांच के दौरान एक दर्जन अभ्यर्थी फर्जीवाड़ा करते पकड़े गये. इस बाबत आर्मी इंटेलिजेंस को मामले में छानबीन करने की जिम्मेवारी दी गयी. आर्मी इंटेलिजेंस ने मुशहरी प्रखंड डुमरी पंचायत के डुमरी व बुद्धनगरा गांव के एक दर्जन अभ्यर्थियों को कागजात में फर्जीवाड़ा सत्य पाया. आर्मी इंटेलिजेंस ने अपनी रिपोर्ट मुजफ्फरपुर सेना भरती बोर्ड को सौंप दी है.