28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से 400 मकानों में दरार

मुजफ्फरपुर: जिले में 18 दिनों के अंदर आधा दर्जन से अधिक बार आये भूकंप के झटके से 400 मकान को क्षति पहुंची है. हालांकि यह आंकड़ा प्रारंभिक है. आपदा प्रशाखा के जिला नियंत्रण कक्ष में आयी रिपोर्ट के अनुसार शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में 200 से अधिक पक्का कमान में दरारें आयी है. 100 […]

मुजफ्फरपुर: जिले में 18 दिनों के अंदर आधा दर्जन से अधिक बार आये भूकंप के झटके से 400 मकान को क्षति पहुंची है. हालांकि यह आंकड़ा प्रारंभिक है. आपदा प्रशाखा के जिला नियंत्रण कक्ष में आयी रिपोर्ट के अनुसार शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में 200 से अधिक पक्का कमान में दरारें आयी है. 100 से अधिक कच्च मकान को काफी क्षति पहुंची है.

12 मई कों आये तेज भूकंप में पक्का मकान के छत को काफी नुकसान पहुंचा है. कई मकान का बीम फटा है. सिर्फ शहरी इलाके में एक सौ से अधिक मकान में नुकसान का मामला सामने आया है. क्षतिग्रस्त मकान के भौतिक सत्यापन के बाद सरकार के पास रिपोर्ट भेजी जायेगी.

एरिया ऑफिस क्षतिग्रस्त
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जंकशन स्थित एरिया ऑफिस बुधवार को आयी भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा एरिया मैनेजर के कक्ष की दीवारें भी दरक गयी है. वहीं, अन्य कर्मियों के कक्ष की छतों में भी दरार आ गयी है. आलम यह है कि उस कार्यालय मे कार्यरत कर्मचारी दहशत में रह कर काम कर रहे हैं. वहीं, इस बाबत मैनेजर ने इंजीनियरिंग विभाग को मामले से अवगत करा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें