तारडीह . प्रख्ंाड के तीन मुख्य सड़कों का शनिवार को पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आधारशिला रखेंगे. चिर प्रतिक्षित जिन तीन सड़कों का शनिवार को शिलान्यास किया जायेगा उसमें विसहथ-बथिया से पचरुखी-नारायणपुर-ककोढा-छुतहरिया होते राजाखरवाड़ तक, दूसरी पुतई बाड़ा चौक से कठरा-इजरहट्टा होते हरियठ तक एवं तीसरा मिर्जापुर-बंधैला-धमसाईन-धमुआरा-अलीनगर-नारी-कुमई होते हुए सुपौल तक है. बथिया मदरसा पर शिलान्यास कार्यक्रम का श्री गणेश होगा. इसके बाद पुतइ में सभा को गंठबंधन के नेतागण संबोधित करेंगे. मतदाता सूची के प्रारुप का हुआ प्रकाशनतारडीह . प्रारुप मतदाता सूची का प्रकाशन कर इसे क्षेत्र के जनता के बीच संप्रेषित कर मतदाताओं से अपने अपने दावे प्रति दावे के लिए प्रख्ंाड कार्यालय में प्रकाशित कर दिया गया है. बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि 24 मई 2015 से 2 जून 2015 तक क्षेत्र के सभी मतदाताओं को प्रारुप मतदाता सूची के प्रकाशित सूची में किसी भी दावे के लिये तिथि निर्धारित की गई है. साथ ही आगामी माह के प्रथम सप्ताह में मतदान केंद्र पर मेेगा शिविर लगाकर मतदाता नाम जुड़वाने, हटवाने तथा अन्य दावों के लिए भाग लेकर स्थिति जान सकते हैं. इसके लिए सभी बीएलओ को तलब कर बैठक किया गया है ताकि प्रारुप मतदाता सूची के प्रकाशन में विभागीय निर्देश का पालन कर मतदाताओं को सहूलियत दिलाया जा सके.
Advertisement
पथ निर्माण मंत्री आज रखेंगे क ई सड़कों की आधारशिला
तारडीह . प्रख्ंाड के तीन मुख्य सड़कों का शनिवार को पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आधारशिला रखेंगे. चिर प्रतिक्षित जिन तीन सड़कों का शनिवार को शिलान्यास किया जायेगा उसमें विसहथ-बथिया से पचरुखी-नारायणपुर-ककोढा-छुतहरिया होते राजाखरवाड़ तक, दूसरी पुतई बाड़ा चौक से कठरा-इजरहट्टा होते हरियठ तक एवं तीसरा मिर्जापुर-बंधैला-धमसाईन-धमुआरा-अलीनगर-नारी-कुमई होते हुए सुपौल तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement