25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार घंटे तक बेला फीडर ब्रेकडाउन, लोग परेशान

मुजफ्फरपुर: गरमी शुरू होते ही बिजली का तार गल कर टूटने लगा है. बुधवार की शाम करीब छह बजे बेला फीडर से जुड़े इलाके में 33 केबीए का तार टूट कर गिर गया. हालांकि, इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इसके कारण करीब चार घंटा तक बेला फीडर ब्रेक डाउन रहा. लहलहादपुर पताही में मंगलवार […]

मुजफ्फरपुर: गरमी शुरू होते ही बिजली का तार गल कर टूटने लगा है. बुधवार की शाम करीब छह बजे बेला फीडर से जुड़े इलाके में 33 केबीए का तार टूट कर गिर गया. हालांकि, इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इसके कारण करीब चार घंटा तक बेला फीडर ब्रेक डाउन रहा. लहलहादपुर पताही में मंगलवार की शाम पेड़ का डाल एलटी तार पर गिर जाने से तार टूट गया.

इसके कारण बुधवार की शाम तक बिजली इलाके से गायब रही. विभाग के अधिकारियों की सुस्ती को देख लोगों ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों को कि या. इसके बाद आनन-फानन में कनीय अभियंता मौके पर पहुंच तार जोड़ बिजली सेवा को चालू करा दिया.

आज बटलर रोड की बंद रहेगी बिजली
बटलर रोड की जजर्र तार को बदलने के लिए बिजली विभाग गुरुवार को सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. इसके कारण गुरुवार को सुबह दस से शाम के पांच बजे तक इलाके से जुड़े चक्कर चौक, लेनिन चौक, छाता चौक आदि जगहों का बिजली सप्लाई दिन भर पूरी तरह से बाधित रहेगा.

पांच पर प्राथमिकी
बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ अभियान चला कर कन्हौली इलाके के पांच उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसमें इन पांचों उपभोक्ताओं से 2.31 लाख रुपया का जुर्माना किया है. छापेमारी में एसडीओ कुंदन कुमार, जेइ मुकेश आदि शामिल है. भगवानपुर इलाके में छापेमारी कर विभाग ने 13 बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें