22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ पूर्वी समेत आधा दर्जन अधिकारियों का वेतन रोका

मामलों को निबटाने में कोताही पर डीएम ने की कार्रवाई- बोचहां व मुशहरी की सीओ व सकरा बीडीओ पर भी हुई कार्रवाई- रिपोर्ट नहीं देने वाले अधिकारियों पर प्रपत्र क गठित – जनता दरबार में 285 मामलों की हुई सुनवाई दीपक 67उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजनता दरबार में आये मामलों के निष्पादन में कोताही बरतने पर डीएम […]

मामलों को निबटाने में कोताही पर डीएम ने की कार्रवाई- बोचहां व मुशहरी की सीओ व सकरा बीडीओ पर भी हुई कार्रवाई- रिपोर्ट नहीं देने वाले अधिकारियों पर प्रपत्र क गठित – जनता दरबार में 285 मामलों की हुई सुनवाई दीपक 67उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजनता दरबार में आये मामलों के निष्पादन में कोताही बरतने पर डीएम अनुपम कुमार ने एसडीओ पूर्वी समेत आधा दर्जन अधिकारियों पर प्रपत्र क गठित वेतन बंद करने का आदेश दिया है. बार-बार रिमाइंडर के बावजूद अधिकारियों की ओर से रिपोर्ट नहीं देने पर कार्रवाई हुई है. औराई के हरपुर निवासी मंजू देवी के मामले में अंतिम स्मार पत्र के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर एसडीओ पूर्वी पर प्रपत्र क गठित कर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. औराई के ही बेनीपुर निवासी जानकी देवी के भूमि अर्जन संबंधी मामले की समय पर रिपोर्ट नहीं देने पर विशेष भू अर्जन पदाधिकारी के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया है. इसी तरह अलग – अलग मामले में सीओ बोचहां, सीओ मुशहरीके विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया गया. मीनापुरके जियालाल साह के शिकायत पत्र पर कार्रवाई नहीं करने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान पर प्रपत्र क गठित करने के निर्देश दिये गये. रघई निवासी नारायण सहनी के शिकायत पत्र पर अंचलाधिकारी मीनापुर पर कार्रवाई करने का आदेश निर्गत किया गया. सकरा प्रखंड के चौसिमा निवासी लक्ष्मण साह के मामले में रिपोर्ट नहीं देने पर सकरा बीडीओ का वेतन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. जनता दरबार में डीडीसी कॅवल तनुज, एडीएम सुभाष चंद्र झा समेत सभी अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें