12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधारभूत संरचनाओं के साथ महादलितों का हो पुनर्वास

– भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन- मामला कांटी के धमौली रामनाथ कलवारी गांव का- 2012 में एनटीपीसी ने मेकप वाटर पंप के निर्माण के लिए किया था भूमि का अधिग्रहण- कहा, पांच डिसमिल की जगह तीन डिसमिल जमीन देने की हो रही साजिशसंवाददाता, मुजफ्फरपुरभाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कांटी स्थित धमौली […]

– भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन- मामला कांटी के धमौली रामनाथ कलवारी गांव का- 2012 में एनटीपीसी ने मेकप वाटर पंप के निर्माण के लिए किया था भूमि का अधिग्रहण- कहा, पांच डिसमिल की जगह तीन डिसमिल जमीन देने की हो रही साजिशसंवाददाता, मुजफ्फरपुरभाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कांटी स्थित धमौली रामनाथ कलवारी के सैकड़ों विस्थापित महादलित परिवार के पुनर्वास का मामला उठाया है. बुधवार को इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी अनुपम कुमार को ज्ञापन सौंपा है. डॉ सिंह के अनुसार, वर्ष 2012 में एनटीपीसी ने अपने मेकप वाटर पंप के निर्माण के लिए धमौली रामनाथ कलवारी में 14.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था. इसके कारण सैकड़ों महादलित परिवार विस्थापित हो गये. उनके पुनर्वास के लिए एनटीपीसी ने 6.5 एकड़ जमीन की खरीदारी भी की थी. लेकिन अभी तक पुनर्वास कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ. उन्हांेने मांग की है कि राज्य सरकार के नियमों के तहत सभी विस्थापित महादलित परिवार को न्यूनतम पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध करायी जाये. यही नहीं इतनी संख्या में परिवार के पुनर्वास होने से वहां गांव का स्वरू प बनेगा. ऐसे में उन परिवारों के लिए वहां सामुदायिक भवन, स्कूल, रोड, पार्क, खेल का मैदान आदि की भी सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए. इसके लिए एनटीपीसी के पास पर्याप्त जमीन पहले से ही उपलब्ध है. बावजूद एनटीपीसी इन दिनों महादलित परिवारों को तीन डिसमिल जमीन, वो भी बिना आधारभूत सुविधाओं के उपलब्ध कराने की साजिश रच रही है. इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा. यदि ऐसा होता है तो भाजपा इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन चलायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें