मुजफ्फरपुर . बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से हड़ताल समाप्त कर दी गयी है. लेकिन संघ के बैनर तले माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के नियोजित शिक्षक हड़ताल समाप्त करने के फैसले से अपने को अलग कर लिया है. नियोजित शिक्षकों ने कहा कि वे आंदोलन जारी रखते हुए मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेंगे. बुधवार को बीबी कॉलेजिएट में संघ के जिला इकाई की बैठक हुई. जिसमें नियोजित शिक्षक अजीत कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, संजीव कुमार, अमित कुमार राकेश कुमार ने आगे आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया. साथ ही अपने आपत्ति से संघ के अध्यक्ष व सचिव को अवगत कराया. संघ के अध्यक्ष उमाकिंकर ठाकुर व सचिव सुरेंद्र पांडेय ने नियोजित शिक्षकों के मूल्यांकन बहिष्कार के फैसले से राज्य संघ को भी सूचित कर दिया है. भूकंप में मारे गये लोगों के लिए प्रार्थना सभा बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर बुधवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान नियोजित शिक्षकों ने भूकंप में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. मोरचा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि गरमी की छुट्टी से आंदोलन कमजोर नहीं होगा. संघ के सभी नेताओं ने कहा कि वेतनमान के लिए आंदोलन और तेज किया जायेगा. इस दौरान मुन्ना कुमार, शैयद अली इमाम, मोहम्मद गुफरान, अजीत कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
माध्यमिक के नियोजित शिक्षक जारी रखेंगे आंदोलन
मुजफ्फरपुर . बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से हड़ताल समाप्त कर दी गयी है. लेकिन संघ के बैनर तले माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के नियोजित शिक्षक हड़ताल समाप्त करने के फैसले से अपने को अलग कर लिया है. नियोजित शिक्षकों ने कहा कि वे आंदोलन जारी रखते हुए मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement