फोटो दीपक में ट्रांसपोर्ट नाम से————————-संवाददाता, मुजफ्फरपुरमंगलवार को आये तेज भूकंप के झटके से परिवहन कार्यालय में कुछ जगहों पर दीवार में दरार पड़ गयी है. कार्यालय के दक्षिण में लगे दो शीशे में क्रैक आ गया. इसके अलावा एमवीआइ के चैंबर में भी बाहर से लगे शीशा व दीवार पर दो जगह क्रैक के निशान हैं. चालान काउंटर पर भूकंप के दौरान शटर गिरने से काउंटर पर लगे शीशे में क्रैक आ गया. वहीं साइड में रखा पंखा शटर के दबाव के कारण टूट गया. दोपहर 12 से 1 बजे के बीच दहशत परिवहन कार्यालय में काउंटर पर बैठे कर्मी दोपहर 12 से एक बजे के बीच काफी दहशत में थे. चूंकि एक दिन पूर्व इसी समय भूकंप के झटके आये थे. इसके बाद सभी कर्मी कुछ देर तक दरवाजा खोलकर काम कर रहे थे ताकि अगर फिर झटका आया तो वे आसानी से बाहर निकल सकें. दोपहर के वक्त अधिकांश जगहों पर यही आलम था. बैंकों में कम आये ग्राहकभूकंप के झटके आने के बाद अब भी लोग सहमे हैं. इसको लेकर बुधवार को बैंकों में ग्राहकों की भीड़ कम थी. कुछ शाखाओं के शाखा प्रबंधकों से बात करने पता चला कि लोगों में भूकंप की दहशत कायम है. यही कारण था कि ग्राहक कम संख्या में बैंक शाखाओं में पहुंचे. सामान्य दिनों की अपेक्षा बैंकों में करीब 30-40 प्रतिशत कम ग्राहक आये. लेकिन मंगलवार की अपेक्षा ग्राहकों की संख्या अधिक थी. इसका असर बैंकिंग कारोबार पर भी पड़ा.
Advertisement
भूकंप के झटके से परिवहन कार्यालय में दरार
फोटो दीपक में ट्रांसपोर्ट नाम से————————-संवाददाता, मुजफ्फरपुरमंगलवार को आये तेज भूकंप के झटके से परिवहन कार्यालय में कुछ जगहों पर दीवार में दरार पड़ गयी है. कार्यालय के दक्षिण में लगे दो शीशे में क्रैक आ गया. इसके अलावा एमवीआइ के चैंबर में भी बाहर से लगे शीशा व दीवार पर दो जगह क्रैक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement