28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह भूकंप पीडि़त एसकेएमसीएच में भरती

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में पिछले दो दिनों में कुल छह भूकंप पीडि़तों को भरती कराया गया है. इनमें अहियापुर के गोलू कुमार, मोतिहारी छतौनी के मनीष कुमार की पत्नी पे्रममाला देवी व पुत्री दिव्या कुमारी, मोतिहारी के ही राकेश कुमार, सीतामढ़ी केे रून्नीसैदपुर ओलीपुर के मो.शाहिद, मनियारी के सुकेसरी देवी व बोचहां थाना के उनसर गांव […]

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में पिछले दो दिनों में कुल छह भूकंप पीडि़तों को भरती कराया गया है. इनमें अहियापुर के गोलू कुमार, मोतिहारी छतौनी के मनीष कुमार की पत्नी पे्रममाला देवी व पुत्री दिव्या कुमारी, मोतिहारी के ही राकेश कुमार, सीतामढ़ी केे रून्नीसैदपुर ओलीपुर के मो.शाहिद, मनियारी के सुकेसरी देवी व बोचहां थाना के उनसर गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं. ऑपरेशन के समय मरीज का नाम बदलामुजफ्फरपुर. मोतिहारी जिला के पताही थाना के बरका बलुआ गांव के मधुसूदन मिश्रा की पत्नी सुशीला देवी को सोमवार को पेट दर्द की शिकायत पर एसकेएमसीएच भरती कराया गया था. बुधवार को शिष्ट का ऑपरेशन होने से पहले गलती से मरीज केहाथ पर सुनैना का नाम नर्स ने लिखा था. लेकिन, उसके परिजनों ने यह देख लिया और इसकी जानकारी वहां मौजूद नर्स को दी. इसके बाद नर्सों ने नाम सही कर दिया.चोरी की बाइक बरामदमुजफ्फरपुर.अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर गांव स्थित लीची गाछी से पुलिस ने एक चोरी की ग्लैमर बाइक बरामद की है. बताया जाता है कि जयकिशोर साह के लीची गाछी में एक बाइक लावारिस स्थिति में लगी थी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने अहियापुर पुलिस को दी. पुलिस ने बाइक बरामद कर ली. पुलिस को आशंका है कि यह बाइक चोरी की है. भूकंप की अफवाह से मरीजों में दहशत मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में बुधवार को दो बार भूकंप आने की अफवाह फैल गयी. इसे वार्ड न. 9, 10, 11 व 12 के मरीजों में अफरा-तफरी मच गयी. सभी वार्ड से बाहर निकलने लगे. हालांकि, मामला शांत होने के बाद सभी अपने वार्ड में लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें