मुजफ्फरपुर. भूकंप को देखते हुए शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने वार्डेन को कैदियों द्वारा फैलाये अफवाह से वार्ड नहीं खोले जाने की बात कही है. उन्होंने भूकंप के हल्के झटके महसूस होने के बाद वार्ड का ताला खोलने का निर्देश दिया है. कैदियों के वार्ड में समय पर तालाबंदी कर दी जायेगी. अगर भूकंप के झटके महसूस होते हंै तो कैदी वार्ड का दरवाजा खोल जेल परिसर में निकल जायेंगे. अधीक्षक ने कहा कि भूकंप को देखते हुए कैदियों की सुरक्षा के लिये अगले तीन दिनों तक के लिये यह निर्देश जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कैदियों की सुरक्षा के लिये जो कंट्रोल रुम बनाये गये हैं. उसमें डॉक्टर, एंबुलेंस के चालक और कंपाउंडर की 24 घंटा की ड्यूटी लगायी गयी है. जेल के सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी अब तीन घंटा के बदले छह घंटा कर दी गयी है. संतरी से लेकर सिपाही तक जेल की ड्यूटी में लगाये गये हैं. जेल प्रशासन की ओर से सुरक्षाकर्मी की खाने तक की व्यवस्था जेल में ही कर दी गयी है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ने कहा कि हर घंटे वह भी जेल के अंदर गश्त करेंगे. 56 सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी एक साथ करने के निर्देश दिये गये हंै.
BREAKING NEWS
Advertisement
भूकंप को लेकर जेल में बरती जा रही सतर्कता
मुजफ्फरपुर. भूकंप को देखते हुए शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने वार्डेन को कैदियों द्वारा फैलाये अफवाह से वार्ड नहीं खोले जाने की बात कही है. उन्होंने भूकंप के हल्के झटके महसूस होने के बाद वार्ड का ताला खोलने का निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement