दरभंगा . किलाघाट के डायट एवं माधोपट्टी के बायट अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण विश्व बैंक का विशेषज्ञ दल करेगा. शिक्षक प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने के विकल्प ढूंढने के प्रयास मंे इन दलों का दौरा आगामी 18-22 मई के बीच होगा. यह जानकारी देते हुए डायट के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र झा कहते हैं कि दलों का भ्रमण रेगुलर एवं दूरस्थ शिक्षा के केंद्रों पर होगा. ओडीएल मोड के डीएलएड कार्यक्रमों का भी मुआयना का फीड बैंक लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस आशय की सूचना सभी केंद्र समन्वयकों को दे दी गई है. 15-16 मई को डीएलएड का भरा जायेगा फार्मदरभंगा . डायट द्वारा संचालित शैक्षिक सत्र 2013-15 के रेगुलर कोर्स एवं ओडीएल ओल्ड कोर्स का फार्म 15-16 मई को भरा जायेगा. यह जानकारी डायट के प्राचार्य डा. सुभाष चंद्र झा ने दी. तीन कें द्रों पर मैट्रिक कॉपी का होगा मूल्यांकनदरभंगा . प्रदेश के 14 लाख मैट्रिक परीक्षार्थियों के भविष्य पर लटका तलवार का खतरा फिलहाल टलता हुआ दिख रहा है. माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल टूटने के बाद बुधवार को कॉपी के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय मूल्यांकन केंद्र के अधीक्षक अथवा उनके प्रतिनिधि को मूल्यांकन से संबंधित सामग्री एवं नियुक्ति पत्र हस्तगत कराना शुरु कर दिया है. शहर के + 2 एमआरएम, जिला स्कूल एवं राज स्कू ल स्थित मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षक ने अपना योगदान करना भी सुनिश्चित कर दिया है. कार्यालय सूत्रों के अनुसार दो केंद्रों पर औपचारिक रुप से मूल्यांकन भी शुरू हो गया है. +2 राज उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य अकील अहमद ने बताया कि उनके केंद्र पर मूल्यांकन कार्य शुरु हो गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
विश्व बैंक दल का निरीक्षण 18 से
दरभंगा . किलाघाट के डायट एवं माधोपट्टी के बायट अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण विश्व बैंक का विशेषज्ञ दल करेगा. शिक्षक प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने के विकल्प ढूंढने के प्रयास मंे इन दलों का दौरा आगामी 18-22 मई के बीच होगा. यह जानकारी देते हुए डायट के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र झा कहते हैं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement