27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलितों का रास्ता बंद, डीएम से गुहार

संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र की झपहां पंचायत अंतर्गत मझौलिया महादलित टोला के सैकड़ों लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. आज तक एक अदद संपर्क सड़क के लिए तरस रहे इन लोगों का एक मात्र रास्ता खेतों का डरेर (बांध) था, जिसे जमीन वालों ने आने-जाने पर रोक लगा दिया है. […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र की झपहां पंचायत अंतर्गत मझौलिया महादलित टोला के सैकड़ों लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. आज तक एक अदद संपर्क सड़क के लिए तरस रहे इन लोगों का एक मात्र रास्ता खेतों का डरेर (बांध) था, जिसे जमीन वालों ने आने-जाने पर रोक लगा दिया है. इससे परेशानी में पड़े लोगों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. महादलित टोला के संजय राम, अबध राम, लालबाबू राम, राजेश राम, राजू राम, मुकेश राम, विजय राम, महेश राम, नवल राम आदि ने जिलाधिकारी को दिये आवेदन में कहा है कि इस टोल में करीब 50 घर है. मेन रोड से सात से आठ फीट की दूरी पर अल्पसंख्यक मुसलिम लोगों का भी घर है. वर्षों से ये लोग रास्ता के रूप में खेतों के डरेर का उपयोग करते आ रहे हैं. लेकिन वर्तमान में उस डरेर से भी आने-जाने के लिए रोक लगा दिया गया है. इससे बच्चों का स्कूल और सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शादी समारोह भी रास्ता नहीं होने की वजह से बाधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें