22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्सव साड़ी शो-रूम के मालिक पर हमला, पांच गोलियां मारी

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मिस्कॉट मोहल्ले में सोमवार की रात 8.50 बजे के आसपास बाइक सवार अपराधियों ने उत्सव साड़ी शो रूम के मालिक अनिल कपूर पर फायरिंग की. इसमें वे बाल-बाल बचे गये, लेकिन उनके मुंशी अजय उर्फ लालबाबू को गोली लग गयी. उसे बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. […]

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मिस्कॉट मोहल्ले में सोमवार की रात 8.50 बजे के आसपास बाइक सवार अपराधियों ने उत्सव साड़ी शो रूम के मालिक अनिल कपूर पर फायरिंग की. इसमें वे बाल-बाल बचे गये, लेकिन उनके मुंशी अजय उर्फ लालबाबू को गोली लग गयी. उसे बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
अनिल कुमार शहर के बड़े कपड़ा व्यवसायी है. उनका मोतीझील में साड़ी दुकान है. रात साढ़े आठ बजे दुकान बंद होने के बाद वह बाइक से अपने मिस्कॉट स्थित घर जा रहे थे. बाइक अजय चला रहा था. किंडर गार्डेन स्कूल के समीप सामने से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने धक्का मार कर गिरा दिया.

गिरते ही अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान वह बाल-बाल बच गये. पांच राउंड फायरिंग के दौरान उनके स्टाफ को गोली लग गयी. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग जुट गये. इस पर अपराधी मौके से फरार हो गये. आनन-फानन में अजय को छोटी कल्याणी के पास एक डॉक्टर के क्लिनिक में ले जाया गया, जहां से उसे जूरन छपरा रोड नंबर दो में सिटी स्कैन के लिए भेज दिया गया. गोली अजय के जांघ में फंसी है. व्यवसायी का कहना था कि अपराधियों ने हेलमेट पहन रखा था. वह चेहरा नहीं देख पाये. बताया जाता है कि अनिल कपूर के पास कैश भी था. इधर, नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. मौके पर थानाध्यक्ष को भेजा गया है. अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

महीने भर पहले हटा था गार्ड
अनिल कुमार को पूर्व से ही अपराधियों से खतरा था. उनके दुकान पर तीन साल पूर्व बमबारी की घटना हो चुकी है. अपराधियों से भी उन्हें कई बार धमकी मिल चुकी है. जेल से रंगदारी के लिए भी उन्हें कई बार फोन आया था. खतरा को देखते हुए उन्हें सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया गया था, लेकिन एक माह पूर्व गार्ड को हटा लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें