वह किस परिस्थिति में टिंकू की हत्या की. उसके साथ हत्याकांड में कौन-कौन से लोग शामिल थे. यह भी कहा जा रहा है कि नवरुणा अपहरण से जुड़े लोगों के कहने पर तो टिंकू की हत्या नहीं की गयी. ऐसे कई सवाल है, जिसके जवाब रोजी से पूछताछ के बाद ही मिल सकेगा. उसका पति सचिन सरकार भी कई साल से गायब है. उसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि अचिन व सचिन का कई पुलिस पदाधिकारियों से भी अच्छे संबंध थे.
Advertisement
नवरूणा कांड: विशेष कोर्ट ने सीबीआइ को दी इजाजत, रोजी से आज होगी पूछताछ
मुजफ्फरपुर: टिंकू सरकार हत्याकांड में अठारह माह से जेल में बंद रोजी से सीबीआइ को पूछताछ के लिए इजाजत मिल गयी है. सोमवार को कोर्ट से जेल अधीक्षक को पत्र भेज कर जानकारी दे दी गयी है. इजाजत मिलने के बाद मंगलवार या बुधवार को नवरुणा कांड के आइओ रौनक कुमार टीम के सदस्यों के […]
मुजफ्फरपुर: टिंकू सरकार हत्याकांड में अठारह माह से जेल में बंद रोजी से सीबीआइ को पूछताछ के लिए इजाजत मिल गयी है. सोमवार को कोर्ट से जेल अधीक्षक को पत्र भेज कर जानकारी दे दी गयी है. इजाजत मिलने के बाद मंगलवार या बुधवार को नवरुणा कांड के आइओ रौनक कुमार टीम के सदस्यों के साथ रोजी से जेल में पूछताछ करेंगे. टीम में महिला पदाधिकारी को भी शामिल किया गया है. सीबीआइ का मानना है कि रोजी के पास काफी कुछ नवरुणा मामले से जुड़ी जानकारी है.
पेशी के दौरान रोजी ने किया हंगामा
अचिन सरकार हत्याकांड में सोमवार को एडीजे सात पदमा कुमार चौबे की कोर्ट में रोजी की पेशी थी. उसके साथ जेपी कॉलोनी निवासी मनीष कुमार को भी लाया गया है. पेशी के दौरान हंगामा भी किया गया. मामले में गवाही चल रही है. हत्या में जब्त सामान पेश नहीं करने पर मामला फंस गया. हंगामे की सूचना पर कोर्ट हाजत से दारोगा आरके दास मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement