17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के लिए बेटे ने दी धमकी, घर से भागा

मुजफ्फरपुर: जो पिता एक पुत्र को अपने कंधे पर बैठा कर कहानियां सुनाया करता था. वहीं पुत्र आज अपने बाप के जान के पीछे हाथ धोकर पड़ गया है. मामला मोतिहारी कालु पाकड़ निवासी अवधेश सिंह की है. वह अपनी जान बचाने की फरियाद रेल थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार से कर रहे थे. कह रहे थे […]

मुजफ्फरपुर: जो पिता एक पुत्र को अपने कंधे पर बैठा कर कहानियां सुनाया करता था. वहीं पुत्र आज अपने बाप के जान के पीछे हाथ धोकर पड़ गया है. मामला मोतिहारी कालु पाकड़ निवासी अवधेश सिंह की है. वह अपनी जान बचाने की फरियाद रेल थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार से कर रहे थे. कह रहे थे कि उनका छोटा बेटा उन्हें जान से मार देगा. वह घर नहीं जाना चाहता. वह हत्या करने के लिए उन्हें खोज रहा है. इस बाबत रेल थानाध्यक्ष ने मोतिहारी पुलिस से संपर्क साधा है.
जानकारी हो कि, मोतिहारी निवासी अवधेश सिंह एक किसान है. उनको दो पुत्र है. बड़ा पुत्र राज कुमार सिंह किसान है व छोटा पुत्र चंचल सिंह सेना में नौकरी करता है. अवधेश दोनों बेटों को जमीन-जत्था का बंटवारा कर दिये है. लेकिन, उस बंटवारा से उनके छोटे पुत्र को मनमान नहीं है. वह अवधेश पर बड़े पुत्र को अधिक संपत्ति देने का आरोप लगा रहा है.
साथ ही मारपीट व जाने से मारने की धमकी देता रहता है. इधर, सोमवार को उनका छोटा पुत्र इसी विवाद को लेकर उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. साथ ही जान मारने की नियत एक उनपर पिस्तौल तान दिया. वह किसी तरह से वहां से जान बचा कर भागे और मोतिहारी स्टेशन से मुजफ्फरपुर पहुंच गये. जहां रेल थाना में शरण ली व अपनी व्यथा रेल थानाध्यक्ष को सुनाई.
आत्महत्या का किया प्रयास
बताया यह भी जा रहा है कि अवधेश मोतिहारी से आने के बाद जंकशन के प्लेट फार्म एक पर बैठा था. अचानक मोतिहारी की ओर से आ रही ट्रेन के सामने कुदने का प्रयास किया. लेकिन, प्लेट फार्म एक पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और रेल पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने उसे पकड़ कर थाना लाया जहां पूछताछ में उसके कलयुगी पुत्र की करतूत का राज खुला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें