21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजुकेशन फेयर में आएं, चुनें बेहतर कैरियर

फोटो :: लोगो – प्रभात खबर एजुकेशन सह कैरियर मार्गदर्शन मेला 13 व 14 को- मिठनपुरा स्थित होटल ‘द पार्क’ में होगा आयोजन- देश के चुनिंदा शिक्षण संस्थान आयेंगे एक मंच पर- मेले में प्रवेश नि:शुल्क, ऑन स्पॉट एडमिशन की सुविधासंवाददाता, मुजफ्फरपुरयूं तो मेधा किसी अवसर की मोहताज नहीं होती. लेकि न यदि सही दिशा […]

फोटो :: लोगो – प्रभात खबर एजुकेशन सह कैरियर मार्गदर्शन मेला 13 व 14 को- मिठनपुरा स्थित होटल ‘द पार्क’ में होगा आयोजन- देश के चुनिंदा शिक्षण संस्थान आयेंगे एक मंच पर- मेले में प्रवेश नि:शुल्क, ऑन स्पॉट एडमिशन की सुविधासंवाददाता, मुजफ्फरपुरयूं तो मेधा किसी अवसर की मोहताज नहीं होती. लेकि न यदि सही दिशा व मार्गदर्शन मिल जाये तो मेधावी छात्रों के सफल होने के अवसर जरू रत बढ़ जाते हैं. कुछ इसी सोच के साथ प्रभात खबर दसवीं व बारहवीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं के लिए लेकर आया है एजुकेशन सह कैरियर मार्गदर्शन मेला. इसका आयोजन 13 व 14 मई को मिठनपुरा स्थित होटल ‘द पार्क’ में होगा. आमतौर पर देखा जाता है कि मैट्रिक व इंटर में अच्छे नंबर आने के बावजूद छात्र समय के अभाव के कारण दूर-दराज के शहरों में स्थित अच्छे शिक्षण संस्थानों से संपर्क नहीं कर पाते. यही नहीं, उनके लिए कौन सा कैरियर बेहतर होगा, इसको लेकर भी असमंजस में रहते हैं. कई बार तो इसके कारण वे गलत कैरियर का चुनाव तक कर बैठते हैं, जिसका भविष्य में उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है. प्रभात खबर एजुकेशन सह मार्गदर्शन मेला का मकसद देश के चुनिंदा शिक्षण संस्थानों को एक साथ एक मंच पर लाना है, ताकि छात्र उनकी सुविधाओं व कोर्स के बारे में खुद उनके अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकें. इसके लिए देश भर से दो दर्जन से अधिक संस्थानों को मेला के लिए आमंत्रित किया गया है. छात्र-छात्राएं इस मेले में अपनी रुचि के हिसाब से कैरियर चुनने के लिए विशेषज्ञों की राय हासिल कर सकते हैं. एजुकेशन सह मार्गदर्शन मेला में छात्रों को ऑन स्पॉट एडमिशन की सुविधा भी मिलेगी. इसमें प्रवेश नि:शुल्क होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें