28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीणा कंसर्ट की स्थापना दिवस पर कलाकार सम्मानित

फोटो दीपक 59कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की 155वीं जयंती पर आयोजित किया गया समारोहकोलाकाता से आये पंचम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने दर्शकों को किया भाव विभोरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की 155वीं जयंती व वीणा कंसर्ट के 108वें स्थापना दिवस पर वीणा कंसर्ट में रविवार को संगीतमय समारोह का आयोजन किया गया. […]

फोटो दीपक 59कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की 155वीं जयंती पर आयोजित किया गया समारोहकोलाकाता से आये पंचम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने दर्शकों को किया भाव विभोरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की 155वीं जयंती व वीणा कंसर्ट के 108वें स्थापना दिवस पर वीणा कंसर्ट में रविवार को संगीतमय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन अध्यक्ष अलख निरंजन बोस, उपाध्यक्ष किशोर गुहा, पीके मित्रा, हरिसभा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश चटर्जी, सचिव देवाशीष गुहा ने संयुक्त रू प से दीप जला कर किया. इस मौके पर अलख निरंजन बोस व किशोर गुहा ने संस्था की गौरवमयी इतिहास की चर्चर की. सचिव पीके मित्रा ने शहर में संगीत को आधार देने वाले संगीत प्रेमी बाबु उमाशंकर प्रसाद के संगीतमय जीवन के बारे में बताया. इसके बाद अभिनय व संगीत से अपनी पहचान बनाने वाले पुराने कलाकार गोपाल चंद्र दास, बिहार स्कूल म्यूजिक एंड ड्रामा की सचिव डॉ मुकुल बंद्योपाध्याय व अध्यक्ष उत्पल दास को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कोलकाता से आये पंचम म्यूजिकल ग्रुप की संगीत संध्या ने लोगों का दिल जीत लिया. गायक बीके अंजन व गायिका झुमुर चटर्जी ने बांग्ला गीतों की प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया. उनके साथ की बोर्ड पर अमित, गिटार पर देवतनु, प्रशांत, सेकसोफोन पर आबानि, ढोल तबला पर शुभमय व ऑक्टोपैड पर विप्लव संगत कर रहे थे. मंच संचालन अर्णव पाल, उज्ज्वल दास, अमरनाथ चटर्जी, आनंद गुहा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अर्पित ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें