मुजफ्फरपुर: शहर के बटलर रोड में सड़क को काट कर केबल बिछाया जा रहा है. इसकी शिकायत वार्ड-10 की पार्षद रिजवाना खातून ने नगर आयुक्त सीता चौधरी से की है. पार्षद ने बताया है कि किसी कंपनी द्वारा नयी सड़क में केबल बिछाने के दौरान एक दर्जन से अधिक जगहों पर गड्ढा खोदा गया है. जलापूर्ति पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किया गया है.
डीआइजी आवास के निकट हाल ही में केबल बिछाये जाने के क्रम में ही पाइप लाइन फूटने की बात सामने आयी थी. पार्षद रिजवाना खातून ने नगर आयुक्त को बताया है कि जब उन्होंने केबल बिछा रहे कंपनी के लोगों से निगम से अनुमति संबंधी कागजों की मांग की, तो एक भी कागज प्रस्तुत नहीं किया गया. इधर, मामले पर नगर आयुक्त ने संबंधित शाखा को जांच का आदेश दिया है. वहीं विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुछ कंपनियों ने केबल बछाने के लिए शुल्क जमा किया है. नगर आयुक्त ने स्थल पर जा कर मामले की जांच कर रिपोर्ट करने को कहा है.
पाइप लाइन का होगा विस्तार
शहर में पानी का संकट झेल रहे मोहल्ले वालों को जल्द ही इससे निजात मिलने वाली है. नगर निगम क्षेत्र में पाइप लाइन से वंचित मोहल्लों में, पाइप लाइन बिछाया जायेगा. सरकार की ओर से निगम प्रशासन से पाइप लाइन से जुड़ा प्रस्ताव मांगा गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर आयुक्त को पत्र भेज कर, शहर के जिन मोहल्लों में आज तक पाइप लाइन नहीं पहुंच सका है, वैसे मोहल्लों का प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा है. शहर के कई वार्ड में दर्जनों ऐसे मोहल्ले हैं जहां निगम का पाइप लाइन नहीं पहुंच सका है.
लोगों को दूर जा कर नलका से पानी भरना पड़ता है. वहीं कुछ ऐसी जगह है जहां मेन रोड से हो कर पाइप गुजरा है, लेकिन मोहल्ला काफी भीतर होने के कारण लोगों तक पानी नहीं पहुंचता. बता दें कि पहले से 58 करोड़ की जलापूर्ति योजना के तहत शहर में वाटर टावर व पाइप लाइन बिछाया जा रहा है, जिसका कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. साल के अंत में कार्य पूरा करने की अवधि समाप्त हो रही है, लेकिन अभी तक 25 फीसदी भी काम पूरा नहीं हो सका.