24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य को हटाने पर अड़े लोग, रात में घर पर हमला

मुजफ्फरपुर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी की प्रिंसिपल निरू पमा शरण पुत्र हर्ष ने सोमवार की शाम डुमरी रोड स्थित शिव मंदिर के पास रहने वाले एक युवक को अपहृत लिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने प्राचार्या के गोबरसही आनंद नगर लेन नंबर दो स्थित उनके घर को घेर लिया. उनके घर पर जम कर रोड़े […]

मुजफ्फरपुर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी की प्रिंसिपल निरू पमा शरण पुत्र हर्ष ने सोमवार की शाम डुमरी रोड स्थित शिव मंदिर के पास रहने वाले एक युवक को अपहृत लिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने प्राचार्या के गोबरसही आनंद नगर लेन नंबर दो स्थित उनके घर को घेर लिया. उनके घर पर जम कर रोड़े बरसाये. यहीं नहीं, गेट का ताला तोड़ कर आक्रोशित लोग अंदर घुस गये.

घर के अंदर जम कर तोड़-फोड़ की गयी. वही प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी हर्ष पर कार्रवाई नहीं करने पर सदर पुलिस के रवैये पर टायर जला कर विरोध जताया. काफी देर से पुलिस के पहुंचने पर जीप को लोगों ने घेर लिया. देर रात तक पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी थी. बताया जाता है कि शिव मंदिर के रहने वाली एक महिला ने खिचड़ी मामले में प्राचार्या के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. इस मामले में शिव मंदिर के पास रहने वाला डीलर पुत्र अभिषेक गवाह था. सोमवार की शाम हर्ष ने अपने तीन-चार साथियों के साथ अभिषेक को गवाही देने से मना किया.

उसके इनकार करने पर अभिषेक को अपहृत कर लिया. हर्ष के कारनामे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग उग्र हो गये. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उसके घर पर हमला बोल दिया. इधर, घर पर हमले की जानकारी मिलते ही अभिषेक को मारपीट कर छोड़ दिया गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वही लोगों का कहना था कि हर्ष पर पूर्व से ही कई मामले दर्ज है. लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. इधर, प्राचार्य का कहना था कि उसके घर पर लोगों ने हमला कर तोड़फोड़ की. सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची.

उसके घर का बेसिन, चापाकल, पलंग सहित कई सामान को नुकसान पहुंचाया गया. देर रात तक तनाव को देखते हुए अहियापुर, काजीमोहम्मदपुर सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर तैनात थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें