21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रहे बीएलओ

मुजफ्फरपुर: चुनाव आयोग ने मतदाताओं की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. खासकर 18 साल से ऊपर आयु के युवा व युवती को जनगणना के मानक पर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का लक्ष्य तय किया है. पिछले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की तरह इस बार भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. […]

मुजफ्फरपुर: चुनाव आयोग ने मतदाताओं की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. खासकर 18 साल से ऊपर आयु के युवा व युवती को जनगणना के मानक पर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का लक्ष्य तय किया है. पिछले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की तरह इस बार भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ नहीं मिल रहे हैं.

अधिकांश लोगों अपने क्षेत्र के बीएलओ तक का नाम पता नहीं है. जिले में कुल 2643 बीएलओ बनाये गये हैं. इनमें से अधिकांश शिक्षक व आंगनबाड़ी सहायिका है. पठन – पाठन के साथ इनको बीएलओ का कार्य भी करना है. इसके लिए आयोग की ओर से प्रतिवर्ष तीन हजार मानदेय का भुगतान किया जाता है.
40 प्रतिशत युवा वोटर का नाम जोड़ने का लक्ष्य
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में चुनाव आयोग ने 35 से 40 फीसदी युवाओं को मतदाता बनाने का लक्ष्य रखा है. यही नहीं वोटर लिस्ट में लिंग अनुपात जनसंख्या के लिंग अनुपात के बराबर करने को कहा गया है. 10 फीसदी प्रवासी भारतीय का नाम जोड़ने का टास्क दिया गया है.
छूटे समुदायों का निर्वाचक सूची में निबंधन व चुनाव के समय वोटर टर्न आउट में वृद्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, लेकिन हाल यह है कि प्रारूप प्रकाशन के एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी इआरओ ने अब तक नाम जोड़ने की रिपोर्ट नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें