मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के जूरन छपरा रोड नंबर एक स्थित डॉ ब्रजेश कुमार के क्लिनिक के पास सोमवार की शाम बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को स्थानीय लोगों ने जम कर पिटाई कर दी.
लोगों ने पिटाई के क्रम में युवक का कपड़ा भी खोल दिया. नंगे कर उसकी पिटाई के बाद बेहोशी अवस्था में उसे सड़क किनारे छोड़ दिया.
सूचना मिलने पर ब्रह्नापुरा पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया , जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, रात 9 बजे तक थाने में किसी ने बाइक चोरी के प्रयास की शिकायत दर्ज नहीं करायी थी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पायी है. मंगलवार को होश आने के बाद उसका बयान लिया जायेगा.