फोटो :: एमडीडीएम कॉलेज- कॉलेज प्रबंधन के प्रस्ताव पर विवि में बनी सहमति- सुविधाओं की जांच के लिए जायेगी टीम- सत्र 2015-16 से ही शुरू करने की योजना- राजभवन से पास है ऑर्डिनेंस व रेगुलेशनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमडीडीएम कॉलेज में सत्र 2015-16 से एमए इन वूमेन स्टडीज कोर्स की शुरुआत होगी. कॉलेज प्रबंधन के प्रस्ताव पर विवि में इसके लिए सहमति बन गयी है. जल्द ही तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जायेगा, जो कॉलेज में सुविधाओं का निरीक्षण करेगी. टीम की रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज को कोर्स शुरू करने की अनुमति दी जायेगी. सीसीडीसी डॉ तारण राय के अनुसार, टीम गठन की प्रक्रिया कुलपति के छुट्टी से वापस लौटने के बाद शुरू होगी. यह होगा कोर्स का प्रारू पएमए इन वूमेन स्टडीज सेल्फ फाइनेंस आधारित कोर्स होगा. इसमें नामांकन के लिए अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य होगा. इसमें विषय की कोई शर्त नहीं होगी. दो वर्षीय कोर्स सेमेस्टर सिस्टम के आधार पर चलेगा. पीजी डिप्लोमा इन वूमेन स्टडीज की डिग्री हासिल कर चुके अभ्यर्थी सीधे थर्ड सेमेस्टर में नामांकन ले सकेंगे. कोर्स के दौरान अभ्यर्थियों को भारत में महिलाओं की स्थिति (भूत व वर्तमान), राजनीति में महिलाएं, महिला अधिकार, स्वतंत्रता संग्राम में महिलाएं, भारत के नवजागरण में महिलाओं की भूमिका, महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा व सशक्तिकरण के बारे में पढ़ाया जायेगा. इस कोर्स के लिए चौबीस हजार रुपये (प्रति वर्ष बारह हजार रुपये) फी निर्धारित है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एमडीडीएम में शुरू होगा वूमेन स्टडीज कोर्स
फोटो :: एमडीडीएम कॉलेज- कॉलेज प्रबंधन के प्रस्ताव पर विवि में बनी सहमति- सुविधाओं की जांच के लिए जायेगी टीम- सत्र 2015-16 से ही शुरू करने की योजना- राजभवन से पास है ऑर्डिनेंस व रेगुलेशनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमडीडीएम कॉलेज में सत्र 2015-16 से एमए इन वूमेन स्टडीज कोर्स की शुरुआत होगी. कॉलेज प्रबंधन के प्रस्ताव पर विवि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement