28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह बाद शुरू हुई फाइनल इयर की कक्षा

फोटो :: विवि का लोगो- ममाला फिश एंड फिशरीज कोर्स का- दिसंबर 2014 में ही निकला था प्रीवियस परीक्षा का रिजल्ट- रेगुलेशन को लेकर भी फंसा है पेचसंवाददाता, मुजफ्फरपुरविवि में एमएससी इन फिश एंड फिशरीज कोर्स में नामांकित एक दर्जन छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है. विवि प्रशासन के निर्देश पर जूलॉजी विभाग में इनके […]

फोटो :: विवि का लोगो- ममाला फिश एंड फिशरीज कोर्स का- दिसंबर 2014 में ही निकला था प्रीवियस परीक्षा का रिजल्ट- रेगुलेशन को लेकर भी फंसा है पेचसंवाददाता, मुजफ्फरपुरविवि में एमएससी इन फिश एंड फिशरीज कोर्स में नामांकित एक दर्जन छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है. विवि प्रशासन के निर्देश पर जूलॉजी विभाग में इनके फाइनल इयर की कक्षा शुरू हो गयी है. इसके लिए उन्हें छह माह तक इंतजार करना पड़ा. इन लोगों ने दिसंबर माह में ही प्रीवियस की परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन पहले रेगुलेशन विवाद व बाद में कोर्स को-ऑर्डिनेटर के पद को लेकर जारी जींच के कारण इनके फाइनल इयर की कक्षा शुरू नहीं हो सकी थी. दरअसल, फिश एंड फिशरीज कोर्स का रेगुलेशन अभी तक राजभवन से पास नहीं है. इसके लिए पिछले साल से ही प्रयास किया जा रहा है, लेकिन एडवाइजरी बोर्ड के एक सदस्य के विरोध के कारण इसे अभी तक मंजूरी नहीं मिल सकी है. इस कारण विवि प्रशासन ने सत्र 2015-16 में नामांकन पर फिलहाल रोक लगा रखी है. वहीं कोर्स के को-ऑर्डिनेटर के पद को लेकर भी जींच था. पूर्व को-ऑर्डिनेटर डॉ बीके सहाय सेवानिवृत्त हो चुके हैं. वहीं नये को-ऑर्डिनेटर की बहाली में विवि ने लंबा समय लिया. कुलपति डॉ पंडित पलांडे की मंजूरी के बाद डॉ केएन झा को नया कोर्स को-ऑर्डिनेटर बहाल किया गया. उनकी बहाली के बाद कक्षा शुरू हुई. इधर, नये निदेशक की बहाली की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. सीसीडीसी डॉ तारण राय ने बताया कि पूर्व के प्रावधानों के तहत जूलॉजी विभागाध्यक्ष ही फिश एंड फिशरीज के निदेशक होते हैं. ऐसे में नये निदेशक के लिए विभागाध्यक्ष डॉ श्रीनारायण प्रसाद सिंह का नाम प्रस्तावित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें