Advertisement
ई-टिकट खरीदना हुआ महंगा
मुजफ्फरपुर : बजट में यात्री किराया में बढ़ोतरी नहीं की गयी, लेकिन काउंटर से टिकट नहीं खरीद कर ई-टिकट या आई-टिकट खरीदने वाले यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है. रेल यात्रियों को ई-टिकट के लिए पहले से ज्यादा दर पर टिकट खरीदना पड़ रहा है. वहीं, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) […]
मुजफ्फरपुर : बजट में यात्री किराया में बढ़ोतरी नहीं की गयी, लेकिन काउंटर से टिकट नहीं खरीद कर ई-टिकट या आई-टिकट खरीदने वाले यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है. रेल यात्रियों को ई-टिकट के लिए पहले से ज्यादा दर पर टिकट खरीदना पड़ रहा है.
वहीं, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ने अपनी सेवा दर करीब 1.4 फीसदी बढ़ा दी है. यह दर पहले 12.6 फीसदी थी जो अब 14 फीसदी हो गया है.
पहले स्लीपर श्रेणी के ई-टिकट पर यात्रियों से दस रुपये चार्ज लिया जाता था लेकिन अब नयी प्रणाली में सेवा कर में बढ़ोतरी होने के बाद यह बीस रुपये हो गयी है. किसी भी वातानुकूलित श्रेणी के टिकट पर यात्रियों को 40 रुपये आइआरसीटीसी को देना होगा. इधर, रेल मंत्रलय की भी यही कोशिश है कि यात्रियों से अधिक से अधिक ई-टिकट ही बेची जाये. आरक्षित टिकट के अलावा रेलवे सामान्य कोटि के टिकटों की ब्रिकी भी आइआरसीटीसी के जरिये बेचने की योजना बना रही है. आइआरसीटीसी के पटना स्थित अधिकारी के अनुसार, प्रतिदिन रेल यात्री करीब सात लाख टिकट की खरीददारी करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement