मुजफ्फरपुर : नारायणपुर अनंत स्थित माल गोदाम के करीब दो हजार व्यापारी व मजदूर अपनी मांग को लेकर शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. इसे वहां का व्यवसाय ठप हो गया है. इसे रेलवे व व्यवसायी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है.
इसे पूर्व नारायणपुर अनंत मालगोदाम व्यवसायी संघ के तत्वावधान में सोनपुर मंडल डीआरएम के आदेश के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और उनका पुतला भी फूंका. बता दे कि सोनपुर डीआरएम ने नारायणपुर अनंत, कपरूरीग्राम व सराय स्थित माल गोदामों में चौबीसों घंटों काम करने आदेश निर्गत किया था. जिस पर व्यवसायी संघ ने खुल कर आपत्ति जताया था. साथ ही काम ठप करने की भी धमकी दी थी. बताया जाता है कि सिर्फ नारायणपुर अनंत स्थित मालगोदाम में दो हजार से अधिक मजदूर काम करते है. बताया यह भी जाता है कि यहां के व्यापारी रेलवे को प्रति वर्ष करीब चार सौ करोड़ रुपये राजस्व जमा करते है.
सुविधा का है अभाव
संघ के महासचिव आलोक कुमार सिंह उर्फ टूनटून सिंह व उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि रेलवे मनमाने तरीका से व्यापारियों व मजदूरों से काम नहीं करा सकती है. यहां मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. श्री सिंह ने बताया कि शहर छोटा है. यहां पर उनसे चौबीसों घंटा काम नहीं कराया जा सकता. अगर रेलवे चौबीसों घंटा काम चाहती है तो यहां काम करने वाले मजदूरों को आधार भूत सुविधा प्रदान करना होगा. बता दें कि नारायणपुर अनंत मालगोदाम स्थित मजदूरों के लिए पे जल, मेडिकल, रौशनी, शेड व शौचालय जैसी महत्वपुर्ण सुविधा नहीं है. इस आलम में कोई मजदूर कैसे देर रात मालगाड़ी से माल की ढ़ुलाई कैसे संभव है.
110 बुकिंग रद्द
अनिश्चित कालीन हड़ताल को देखते हुए व्यापारियों ने अपने 110 बुकिंग रद्द करा दिया है. इसे व्यापारियों को 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, सीमेंट, कोयला व नमक जैसी महत्वपूर्ण समाग्री से लदे छह रैक अभी भी मजदूरों के अभाव में अन लोड नहीं हो सका है.