फोटो :: एमडीडीएम के नाम सिटी में फोल्डर है- एमडीडीएम कॉलेज में चला विशेष अभियान- प्राचार्या ने तीन बार किया कैंपस का औचक निरीक्षण- तीन दर्जन से अधिक छात्राओं को कॉलेज गेट से भेजा गया वापस- हॉस्टल की छात्राओं पर भी लागू होगा ड्रेस कोडसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एमडीडीएम कॉलेज में ड्रेस कोड लागू करने के लिए बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया. खुद प्राचार्या डॉ ममता रानी ने इसका नेतृत्व किया. वह तीन बार कैंपस में घूम कर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बिना ड्रेस के कॉलेज आयी तीन दर्जन से अधिक छात्राओं को गेट से ही वापस लौटा दिया गया. वहीं कैंपस में बिना ड्रेस के प्रवेश कर गयी दो दर्जन से अधिक छात्राओं के स्टॉल व आइ कार्ड जब्त कर लिये गये. जिन छात्राओं के आइ कार्ड जब्त किये गये हैं, उन सभी को तीन दिनों के भीतर ड्रेस कोड का पालन करने संबंधी आवेदन प्राचार्या को देना होगा. ऐसा नहीं होने की स्थिति में उनके कक्षा में भाग लेने, लाइब्रेरी से किताब निकासी पर रोक लगा दी जायेगी. वहीं जिन छात्राओं के मुंह ढ़कने वाले स्टॉल जब्त किये गये हैं, उन सभी को अभिभावकों से लिखित आवेदन लाने को कहा गया कि भविष्य में वे कैंपस में मुंह ढक कर नहीं रहेंगी. ड्रेस कोर्ड का पालन हॉस्टल की छात्राओं को भी करना पड़ेगा. प्राचार्या डॉ ममता रानी ने इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए आदेश दिया है कि कैंपस के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को भी सुबह 9:50 से दोपहर 3:40 बजे तक (कक्षा चलने का समय) ड्रेस में रहना अनिवार्य होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
ड्रेस नहीं होने पर आइ कार्ड जब्त
फोटो :: एमडीडीएम के नाम सिटी में फोल्डर है- एमडीडीएम कॉलेज में चला विशेष अभियान- प्राचार्या ने तीन बार किया कैंपस का औचक निरीक्षण- तीन दर्जन से अधिक छात्राओं को कॉलेज गेट से भेजा गया वापस- हॉस्टल की छात्राओं पर भी लागू होगा ड्रेस कोडसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एमडीडीएम कॉलेज में ड्रेस कोड लागू करने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement