19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरए बिहार विवि: पांच माह में पूरे होंगे पीजी के दो सेमेस्टर

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सत्र 2014-15 में पीजी में कोई नामांकन नहीं होगा. चौंकने की जरू रत नहीं है. ऐसा नहीं है कि इस सत्र को विवि से ‘गायब’ कर दिया गया है, बल्कि 2014-15 सत्र में विवि से पीजी करने को इच्छुक छात्रों का नामांकन अगस्त 2015 में होगा, यानी सत्र 2015-16 शुरू […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सत्र 2014-15 में पीजी में कोई नामांकन नहीं होगा. चौंकने की जरू रत नहीं है. ऐसा नहीं है कि इस सत्र को विवि से ‘गायब’ कर दिया गया है, बल्कि 2014-15 सत्र में विवि से पीजी करने को इच्छुक छात्रों का नामांकन अगस्त 2015 में होगा, यानी सत्र 2015-16 शुरू होने के एक माह बाद. यही नहीं, नामांकन के ठीक एक माह बाद (सितंबर 2015) परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी और दो माह बाद (अक्तूबर 2015) परीक्षा शुरू हो जायेगी.
बात यही नहीं थमती. आमतौर पर किसी सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट निकालने में दो से तीन माह का समय लेने वाला परीक्षा विभाग अक्तूबर में ही न सिर्फ फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा लेगा व रिजल्ट जारी करेगा, बल्कि सेकेंड सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया भी इसी माह शुरू हो जायेगी. नवंबर में सेकेंड सेमेस्टर का फॉर्म भी भराया जायेगा व दिसंबर में परीक्षा ली जायेगी.
मतलब सत्र में सुधार की कवायद में जुटा विवि प्रशासन नामांकन के पांच माह के भीतर पीजी के दो सेमेस्टर (6+6 माह) की परीक्षा लेगा. मंगलवार को तैयार हुए एकेडमिक कैलेंडर में इसका जिक्र है. छात्र कल्याण व परीक्षा विभाग ने मिल कर इसे तैयार किया है.
दरअसल ऐसा करना विवि की मजबूरी भी है. पिछले वर्ष पार्ट वन व टू के प्रमोटेड छात्रों के हंगामे व पार्ट वन व पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा के कारण स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा करीब आठ माह देरी से दिसंबर में शुरू हुई. यह जनवरी तक चली. फिलहाल उस परीक्षा की कॉपियों की जांच चल रही है, जो अंतिम चरण में है. कुलपति की ओर से रिजल्ट के लिए दबाव बनाये जाने पर परीक्षा नियंत्रक ने इसके लिए मई के आखिरी सप्ताह तक का समय मांगा है.
हालांकि विभागीय सूत्रों की मानें तो ऐसा हो पाना फिलहाल संभव नहीं दिखता. ऐसे में रिजल्ट जारी होने, अंक पत्र कॉलेजों में भेजने व पेंडिंग सुधार में वक्त लग सकता है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पीजी फस्र्ट सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया जारी होगी. यही कारण है कि विवि प्रशासन ने इसके लिए अगस्त माह का समय निर्धारित किया है.
विवि में नये सत्र की शुरुआत जुलाई माह से होती है. कुलपति डॉ पंडित पलांडे की मंजूरी के बाद एकेडमिक कैलेंडर राजभवन भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें