27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठप रहेगा सारा काम, जब तक नहीं मिलेगा वेतनमान

फोटो : माधव -15संवाददाता,मुजफ्फरपुर ‘ठप रहेगा सारा काम, जब तक नहीं मिलेगा वेतनमान’ इन्हीं नारों के साथ सोमवार को बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर प्रदर्शन के दौरान शिक्षक नेता अजीत कुमार ने कहा कि सरकार के अडि़यल रवैया के कारण शिक्षा व्यवस्था […]

फोटो : माधव -15संवाददाता,मुजफ्फरपुर ‘ठप रहेगा सारा काम, जब तक नहीं मिलेगा वेतनमान’ इन्हीं नारों के साथ सोमवार को बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर प्रदर्शन के दौरान शिक्षक नेता अजीत कुमार ने कहा कि सरकार के अडि़यल रवैया के कारण शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. सरकार बच्चों के भविष्य के प्रति असंवेदनशील है. संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान के लिए और तेज किया जायेगा. सरकार को हर हाल में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान लागू करना होगा. प्रदर्शन के दौरान पंकज कुमार, अवधेश कुमार, विनय कुमार मुन्ना, अमरेश कुमार, अशोक कुमार, नीलू कुमारी, मनोज कुमार, देवानंद महतो, श्रीकांत राय सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे. शिक्षकों के आंदोलन का किया समर्थन मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल स्थित संघ भवन कार्यालय में सोमवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में नियोजित शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में किये जा रहे हड़ताल के नैतिक समर्थन को जारी रखने का आह्वान किया गया. संघ के जिला सचिव पवन कुमार ने कहा कि कुछ तथाकथित संगठन चार मई से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. यह आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है. बताया गया कि नियोजित शिक्षकों के संबंध में 11 मई को वार्ता प्रस्तावित है. इसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जायेगी. बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष श्याम नंदन सिंह, उपाध्यक्ष ललन भगत, संयोजक रामजी पर्वत सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें