बिजनेस पेज के ध्यानार्थ————————————- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 12 रुपये सालाना प्रीमियम- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का 330 रुपये सालाना प्रीमियम – डीजीएम ने 11 जिलों के कॉडिनेटर को दिया प्रशिक्षणसंवाददाता, मुजफ्फरपुरस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाइ) के तहत खुले खातों में बीमा योजना शुरू की है. इसको लेकर एसबीआइ के मिठनपुरा स्थित आंचलिक कार्यालय में शनिवार को डीजीएम मनोज मेहरोत्रा ने 11 जिलों के बैंक मित्र के कॉडिनेटर को इस संबंध में जानकारी दी. उन्हें बताया कि पीएमजेडीवाइ के तहत खुले खातों में दो तरह का बीमा लाभुको के लिए किया जा रहा है. एक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना. जिसमें खाताधारियों को 12 रुपया प्रति वर्ष प्रीमियम अदायगी पर दो लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा. वहीं दूसरे बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना. इसमें 330 रुपये के सालाना प्रीमियम अदायगी पर दो लाख का बीमा लाभ मिलेगा. इसमें दुर्घटना में मौत व सामान्य मौत पर भी खाताधारियों को दो लाख रुपया मिलेगा. इस दौरान मुख्य प्रबंधक (आरबीएफआइ) सुनील कुमार ने सभी कॉडिनेटर को बीमा के बारिकीयों से रूबरू कराया. उन्हें कहा कि वह खाताधारियों को बताये की खाते में लेन देन करते रहे ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके. साथ ही साथ बताया कि शनिवार को जिले में एमआइटी गेट सीएसपी व बोचहां स्थित सीएसपी पर कैंप लगाकर 399 पीएमजेडीवाइ के खाताधारियों का बीमा किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
पीएमजेडीवाइ में एसबीआइ ने शुरू की बीमा योजना
बिजनेस पेज के ध्यानार्थ————————————- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 12 रुपये सालाना प्रीमियम- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का 330 रुपये सालाना प्रीमियम – डीजीएम ने 11 जिलों के कॉडिनेटर को दिया प्रशिक्षणसंवाददाता, मुजफ्फरपुरस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाइ) के तहत खुले खातों में बीमा योजना शुरू की है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement