19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह भागों में बांट फरदो नाला की उड़ाही करायेगा निगम

– दिल्ली की एक जिनी कंपनी को सुपर सकर मशीन का मिला ऑर्डर – एक पखवारा के भीतर शहर में पहुंच जायेगी मशीन – 15 मई तक नाला उड़ाही के लिए टेंडर की अंतिम तिथि संवाददाता, मुजफ्फरपुरबारिश से पहले शहर में जलजमाव की समस्या नहीं रहे, इसके लिए नगर निगम पूरी तैयारी में जुटा है. […]

– दिल्ली की एक जिनी कंपनी को सुपर सकर मशीन का मिला ऑर्डर – एक पखवारा के भीतर शहर में पहुंच जायेगी मशीन – 15 मई तक नाला उड़ाही के लिए टेंडर की अंतिम तिथि संवाददाता, मुजफ्फरपुरबारिश से पहले शहर में जलजमाव की समस्या नहीं रहे, इसके लिए नगर निगम पूरी तैयारी में जुटा है. गली-मोहल्ले से लेकर शहर के मुख्य व आउटलेट तक की सफाई की योजना बनायी जा रही है. गली-मोहल्ले व रेलवे ट्रैक के नीचे से गुजरे नाले की उड़ाही के लिए जहां सुपर सकर मशीन को निगम किराये पर देने का ऑर्डर दिल्ली की एक निजी कंपनी को दिया गया है. वहीं सालों बाद शहर के बीचों से बीच से गुजरे फरदो नाले की उड़ाही कराने के लिए टेंडर निकाल दिया है. निगम छह भागों में बांट कर फरदो नाला की उड़ाही करायेगा. टेंडर भी इसी तरह से निकाला गया है. ताकि, कम समय में अलग-अलग एजेंसियों को इसकी जिम्मेदारी देकर जल्द से जल्द काम को पूरा कराया जा सके. टेंडर के लिए आवेदन डालने की अंतिम तिथि 15 मई तक निर्धारित है.10-20 फीट है फरदो नाला की चौड़ाईकल्याणी से लेकर फरदो नहर तक शहर के बीचों-बीच से गुजरे फरदो नाला की चौड़ाई 10-20 फीट तक है. गहराई भी कुछ इसी तरह है. लेकिन सालों से इसकी उड़ाही नहीं होने के कारण शिल्ट से पूरा नाला भर गया है. कहीं-कहीं तो नाला से निकाले गये शिल्ट को ही सहारा बना कर अतिक्रमणकारियों ने मकान व दुकान की दीवार खड़ी कर दी है. इससे उड़ाही के दौरान काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा कहते हैं कि इसी को देखते हुए छोटे-छोटे हिस्सों में बांट टेंडर निकाला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें