मुजफ्फरपुर : न्यायालय परिसर की सफाई नहीं होने के कारण परिसर में बड़े-बड़े जंगल उग गये हैं. इसमें विषैले सांप, कीड़े-मकोड़े ने अपना घर बना लिया है. आये दिन इन जंगलों से निकल कर सांप व बिच्छू न्यायालय परिसर में रेंगते रहते हैं. इस स्थिति में जंगल झाड़ी के बीच अधिवक्ता डरे-सहमे अपना
काम करते हैं.
बाग-बगीचे के बदले जंगल व झाडि़यों के बीच काम कर रहे वकीलों का कहना है कि न्यायालय परिसर का सौंदर्यीकरण जरूरी है. पहले परिसर में फूल का पेड़ व पौधा लगाया गया था. लेकिन समुचित देखभाल नहीं होने के कारण फूल पौधों की जगह जंगल उग आये हैं. इसमें सभी अधिवक्ताओं को मिल कर पहल करने की जरूरत है. ताकि यह न्याय का मंदिर गंदगी से दूर रहे और अच्छा वातावरण बना रहे.
परिसर में रहते हैं सांप
धर्मेंद्र प्रसाद ठाकुर : न्यायालय न्याय का मंदिर है. यहां साफ सफाई रहनी चाहिए. इसमें चारों तरफ घास व जंगल उग आये हैं. विषैले सांप कभी बाहर निकलते हैं. यहां काम करने वाले अधिवक्ताओं में हमेशा भय बना रहता है.
दीपक कुमार : घास पतवार इतना अधिक उग आया है कि इसमें विषैले सांप व बिच्छू निवास करने लगे हैं. पहले माली आता था. इसकी सफाई की जाती थी. यहां जंगल झाड़ हटा कर फूल व पौधे लगाना चाहिए. इसके लिए वे लोग भी प्रयास करेंगे.
गायत्री कुमारी : काम करने में भय बना रहता है. काफी दिनों से सफाई नहीं होने के कारण जंगल झाड़ी में विषैला सांप व बिच्छू अपना घर बनाये हुए है. इस परिसर से उस परिसर में जाने में हमेशा भय बना रहता है. इसकी सफाई कर यहां फूल व फलदार पौधा लगाना चाहिए. इसके लिये सभी अधिवक्ताओं को आवाज उठाना होगा.
वीरेंद्र कुमार : जंगल की सफाई जरूरी है. परिसर की सफाई कर सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए. इसमें अच्छे फूल व वृक्ष लगाने की जरूरत है. इसके लिये हमलोग भी प्रयास करेंगे.
ललन कुमार पटेल : पहले जंगल हटा कर आम का पौधा व फूल लगाया गया था. देख रेख नहीं होने के कारण जंगल उग आया है. सफाई कर फिर से फूल व अच्छा पौधा लगाना चाहिए.
मृत्युंजय कुमार : समस्याओं से जूझ रहे वकीलों व आने वाले मुवक्किलों के लिये न्यायालय परिसर में उपजा जंगल एक बड़ी समस्या बनी हुई है. यहां विषैले सांप हमेशा निकलते रहते हैं. इस भय के बीच वकील काम करते हैं. एक बार फिर से इसके सौंदर्यीकरण होना चाहिए और यहां जंगल झाड़ी की जगह फूल व पौधा लगाना चाहिए.
प्रेम रंजन चौहान : जंगल के कारण एक से दूसरे न्यायालय में जाने में हमेशा भय बना रहता है. जंगल उग आने से उसमें चूहा व अन्य जीव
जंतु के मरने से दुर्गंध आती रहती है. जिससे अधिवक्ता परेशान रहते हैं. इसकी सफाई जरूरी है.
शिवमोहन (अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन) : जंगल झाड़ उगने से समस्या जरूर है. परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए. इससे वातावरण अच्छा बनेगा. क्यारी बना कर फूल व अच्छे पौधे लगाये जाने चाहिए. इसके लिए जिला जज से बात करेंगे.