मुजफ्फरपुर: जनता दरबार में मामले की सुनवाई करते हुए डीएम अनुपम कुमार ने इंदिरा आवास की राशि गोलमोल करने वाले विकास मित्र व वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. जनता दरबार में मुशहरी प्रखंड के सिंहापुर निवासी मो तसलीम ने विकास मित्र व वार्ड सदस्य पर इंदिरा आवास की राशि हड़प लेने व बदले में सामान देने की शिकायत की.
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मुशहरी सीओ को जांच कर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है. सरैया प्रखंड के चंदेश्वर भगत चकमाल ग्रामवासी के सहकारिता बैंक द्बारा 2009 के फसल बीमा का भुगतान नहीं किये जाने की गुहार लगायी. कांटी के छपरा घरमपुर निवासी वीरेंद्र प्रसाद सिंह द्बारा चलाये जा रहे आर्थिक सामाजिक जनगणना अभियान में जानबूझ कर उनके घर को शामिल नहीं किये जाने की शिकायत की. डीआरडीए को जांच का आदेश दिया गया.