17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेला में फैक्टरी मालिक ने चलायी गोली, तीन जख्मी

मुजफ्फरपुर: बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज-दो में स्थित प्रतीक इंडस्ट्रीज में गुरुवार शाम गोली चलने से तीन लोग जख्मी हो गयी. इसके पीछे पैसा लेनदेन का मामला सामने आ रहा है. जिस समय गोली चली फैक्ट्री मालिक वहां मौजूद थे, लेकिन गोली चलने के बाद वो फरार हो गया. बताया जाता है कि गोली चलने […]

मुजफ्फरपुर: बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज-दो में स्थित प्रतीक इंडस्ट्रीज में गुरुवार शाम गोली चलने से तीन लोग जख्मी हो गयी. इसके पीछे पैसा लेनदेन का मामला सामने आ रहा है. जिस समय गोली चली फैक्ट्री मालिक वहां मौजूद थे, लेकिन गोली चलने के बाद वो फरार हो गया. बताया जाता है कि गोली चलने से पहले पैसों को लेकर फैक्ट्री में हंगामा हो रहा था, जिसे देखने के लिए आसपास के लोग व मजदूर पहुंच गये थे.

घायलों में दो पास के लोग व एक फैक्ट्री मजदूर जख्मी हैं. तीनों को शहर के निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सिटी एसपी राजेंद्र भील ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. इधर, घटना के बाद फैक्ट्री में ताला बंद करके पुलिस तैनात कर दी गयी है.

घायल के गोविंद के अनुसार, बेला फेज-दो स्थित प्रतीक इंडस्ट्रीज के मालिक मनीष कुमार से गोविंद कुमार व सोनाक्षी ट्रेडर्स के मालिक सुभाष मिश्र बकाया पैसा मांगने पहुंचे थे. इन लोगों ने सालों पहले फैक्ट्री मालिक को मकान बनाने का सामान सप्लाई किया था, लेकिन फैक्ट्री मालिक ने उसका बकाया नहीं चुकाया था. पैसा मांगने पर इनकी फैक्ट्री मालिक के साथ बहस हो गयी और हंगामा होने लगा. बात बढ़ी, तो फैक्ट्री मालिक ने मेन गेट में गार्ड से ताला लगवा दिया और गोविंद कुमार व सुभाष को वहां बंधक बना लिया, जब दोनों ने इसका विरोध करना शुरू किया, तो मनीष ने उनके साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद दोनों चिल्लाने लगे. इससे फैक्ट्री के पास स्थानीय लोग जमा हो गया. बंद गेट को खोलने की कोशिश होने लगी.
बताया जाता है कि जैसे ही गेट खुला स्थानीय लोग अंदर घुस गये. वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसी बीच बंदूक से गोली चला दी गयी, जिसमें मुकेश कुमार, अभिजीत कुमार व मजदूर नागेश्वर दास को गोली लग गयी. गोली चलाने का आरोप फैक्ट्री मालिक मनीष पर लगा, हालांकि वो इससे साफ इनकार कर रहे हैं. कहते हैं कि गोली किसने चलायी. ये बात मुङो पता नहीं है. मैं तो खुद छुपा हुआ हूं.
मनीष ने कहा कि कुछ दिनों से उनसे बेला के कुछ लोग रंगदारी की मांग कर रहे थे. शाम में भी एक आदमी फैक्टरी के अंदर आया और रंगदारी मांगने लगा. विरोध करने पर वह गाली-गलौज करते हुए गेट के बाहर निकल गया. इसी क्रम में फैक्टरी के मालिक के छोटे भाई रजनीश कुमार उर्फ सोनू कुमार ने उक्त आदमी को पकड़ लिया और फैक्टरी के अंदर घुस गये, तोड़ फोड़ करने लगे. इससे वहां भगदड़ जैसा माहौल बन गया. इसी बीच किसी ने गोली चला दी. उसमें एक मजदूर घायल हो गया है.
मारपीट देखने पहुंचे थे अभिजीत-मुकेश
बताया जाता है कि अभिजीत व मुकेश दोनों बेला छपरा के ही रहने वाले है. शाम को प्रतीक इंडस्ट्रीज में शाम से ही शोर- शराबा हो रहा था. वहां गांव के काफी लोग जुटे हुए थे. दोनों भी वहां भीड़ में खड़ा होकर हो रहे मारपीट को देखने लगे. इसी बीच फैक्टरी का मेन गेट खुला और ग्रामीण अंदर घूस गये. भीड़ को देख फैक्टरी मालिक ने आनन- फानन में गोली बारी करना शुरू कर दिया. इसमें अभिजीत व मुकेश को गोली लग गयी. बताया यह भी जाता है कि दोनों घायल भी सीमेंट दुकानदार के रिश्तेदार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें