हालांकि, इसके पास से चोरी का कोई समान बरामद नहीं हुआ है. यह मिठनपुरा थाना के रामबाग चौड़ी का रहने वाला है. इस पर नगर थाना में आधा दर्जन चोरी की प्राथमिकी दर्ज है. पिछले दिनों गिरोह का दो सक्रिय सदस्य रिजवान उर्फ विक्की एवं गुड्ड को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान दोनों ने बुटना गिरोह का सदस्य बताया. इसके बाद से पुलिस बुटना की तलाश में जुटी हुई थी.
बुटना पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. यह मुजफ्फरपुर में ही नहीं दरभंगा समेत आसपास के जिलों में जाकर भी चोरी की घटना को अंजाम देता था. नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा, कमरा मोहल्ला समेत आसपास के कई मोहल्ले में बंद घरों में चोरी हुई थी. इसमें बुटना गिरोह का ही नाम पुलिस जांच में सामने आया था. दारोगा नसीम अहमद ने बताया कि गिरफ्तार बुटना से पूछताछ जारी है.