नेपाल भूकंप पैकेज, उत्तर बिहार के लिए ————————– पूर्व में परिवहन विभाग ने भेजी थी 50 बसे – नौ जिलों के डीटीओ को वाहन भेजने का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुरनेपाल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वाहनों की और अधिक जरूरत है. इसको लेकर परिवहन विभाग के अपर सचिव ने नौ जिलों के डीटीओ को 55 बसों को शीघ्र भेजने का निर्देश दिया है. पूर्व में विभाग द्वारा 50 बसों को भेजा गया था, लेकिन राहत कार्य में वहां और बसों की जरूरत है. इसको लेकर अपर सचिव ने निर्देश दिया है कि 29 अप्रैल की शाम तक सभी वाहन रक्सौल भेजना है. जहां सभी वाहन वैशाली डीटीओ एके वर्मा को हैंड ओवर करना है. जो पूर्व से रक्सौल में राहत कार्य में जुटे हुए है. अपर सचिव ने कहा कि इस संबंध में सभी डीटीओ भेजे गये वाहनों की सूचना अविलंब मुख्यालय में अपर सचिव व विशेष कार्य पदाधिकारी को फोन व उनके ईमेल पर दे. ताकि वीरगंज दूतावास को इसकी सूचना अविलंब दी जा सके और राहत कार्य में तेजी हो. डीटीओ मधुबनी, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, गोपालगंज व सीतामढ़ी को 5-5, डीटीओ मुजफ्फरपुर को 10 तथा डीटीओ पटना व परिवहन निगम 10 भेजने का निर्देश दिया गया है. इस कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस संबंध में विभाग द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारी व एसएसपी को सूचना भेजी गई है ताकि राहत के लिए भेजे गये बसों को अविलंब बे-रोकटोक के रक्सौल पहुंच सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
नेपाल में फंसे भारतीय को वापस लेने में 55 बस भेजने का निर्देश
नेपाल भूकंप पैकेज, उत्तर बिहार के लिए ————————– पूर्व में परिवहन विभाग ने भेजी थी 50 बसे – नौ जिलों के डीटीओ को वाहन भेजने का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुरनेपाल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वाहनों की और अधिक जरूरत है. इसको लेकर परिवहन विभाग के अपर सचिव ने नौ जिलों के डीटीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement