17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल में वापस लौटे सभी मरीज

– लोगों के मन से निकलने लगा डर, सामान्य होने लगी स्थिति संवाददाता, मुजफ्फरपुरभूकंप का दहशत लोगों के मन से धीरे-धीरे निकलने लगा है. भय से एसकेएमसीएच के जेनरल वार्ड 11 छोड़कर घर लौट गयी सभी महिला मरीज मंगलवार को अपने-अपने बेड पर आ गयीं. वार्ड नंबर बारह भी मरीजों से भर गया. इनका इलाज […]

– लोगों के मन से निकलने लगा डर, सामान्य होने लगी स्थिति संवाददाता, मुजफ्फरपुरभूकंप का दहशत लोगों के मन से धीरे-धीरे निकलने लगा है. भय से एसकेएमसीएच के जेनरल वार्ड 11 छोड़कर घर लौट गयी सभी महिला मरीज मंगलवार को अपने-अपने बेड पर आ गयीं. वार्ड नंबर बारह भी मरीजों से भर गया. इनका इलाज फिर से शुरू हो गया. डॉक्टरों ने इन वार्डों में राउंड लगाना शुरू कर दिया है. शनिवार को आये भूकंप के बाद मेडिकल में भरती मरीजों में दहशत व्याप्त हो गया था. रविवार को अपराह्न पुन: भूकंप का झटका आया और मरीजों का धैर्य टूटने लगा. उनके मन में बार-बार भूकंप आने का भय घर कर गया. वे अपना-अपना बेड छोड़ इलाज की परवाह किये बगैर घर भाग चले. रविवार को 865 में 645 मरीज घर चले गये. वार्ड 10, 11 व 12 तो पूरा का पूरा खाली हो गया. पीआइसीयू में भी भरती चारों मरीजों को लेकर उनके परिजन घर चले गये. सोमवार को दोपहर तक वार्ड 11 और 12 को छोड़ सभी वार्डों के मरीज अपनी-अपनी जगह लौट आये. जबकि प्रसव एवं स्त्री रोग विभाग के 11 नंबर वार्ड में भरती 107 मरीजों में से सिर्फ पांच मौजूद थीं. वहीं 12 नंबर वार्ड में 36 में से सिर्फ सात मौजूद थीं. जब लोगों के मन से भय निकलने लगा, तब मंगलवार की दोपहर तक इन दोनों वार्डों में सभी मरीज आ गये. ::: वर्जन :::जो भी मरीज भय से इधर-उधर चले गये थे, वे सभी अपने-अपने बेड पर आ गये हैं. उनका इलाज चल रहा है. किसी को कोई दिक्कत नहीं है. डॉ जीके ठाकुर, अस्पताल अधीक्षक, एसकेएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें