मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मंगलवार को विशेष निगरानी न्यायाधीश की अदालत में कृषि यंत्र खरीद में करोड़ों के घोटाले का मामला दर्ज कराया है.
इसमें सूबे के कृषि निदेशक अरविंद सिंह सहित कृषि विभाग के सचिव एम विजय लक्ष्मी, मुजफ्फरपुर के तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह व तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी व पश्चिमी को आरोपित बनाया गया है.
श्री ओझा के अनुसार वर्ष 2008 से 2010 के बीच आरोपितों ने आपूर्तिकर्ता एजेंसी के साथ मिल कर कृषि यंत्र की खरीद में करोड़ों कृषि निदेशक सहित रुपये का घोटाला किया है. वर्ष 2008-09 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत औराई, बंदरा, मीनापुर, मोतीपुर, कुढ़नी, कांटी, मड़वन, बोचहां प्रखंड के तीन सौ सत्तासी लाभुकों के बीच कृषि यंत्रों की बिक्री की गयी.
वर्ष 2009-10 में बोचहां, साहेबगंज, कटरा, सकरा, मुशहरी व औराई में 261 कृषि यंत्र का वितरण किया गया. इसी तरह वर्ष 2010-11 में कुल 1270 कृषि यंत्रों का वितरण किया गया. इसमें 113 ट्रैक्टर, 98 थ्रेसर, 125 पावर टीलर, 01 कंबाइंड हार्वेस्टर, 73 कल्टीवेट, 738 अन्य कृषि यंत्र (रोटा वेटर, रीपर, डीजल पंप सेट) अनुदानित दर पर किसानों के बीच बांटे गये. इस दौरान सूची बनाने में भी व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की गयी. न्यायालय ने फिलहाल मामले को सुनवाई पर रखा है.