मुजफ्फरपुर: कुढ़नी व मोतीपुर में सबसे अधिक बारिश हुई है. कुढ़नी में 60.2 मिलीमीटर व मोतीपुर में 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया है. सबसे कम बारिश कटरा, बोचहां व कांटी में हुई है. जिले का औसतन वर्षापात 34.1 मिलीमीटर रिकॉर्ड किया गया है.
जिले में तीन सितंबर तक 42.9 मिलीमीटर औसतन बारिश रिकॉर्ड किया गया. डीएओ केके शर्मा ने बताया कि यह बारिश धान समेत सभी खरीफ फसलों के लिए काफी फायदेमंद हैं. जिले में सभी प्रखंडों को मिला कर एक सितंबर को 17.8, दो सितंबर को 122.6 व तीन सितंबर को 545.7 मिमी.
बारिश रिकॉर्ड किया गया. औसत वर्षापात एक को 1.1, दो को 7.7 व तीन सितंबर को 3.1 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया. तीन सितंबर को मुसहरी में 16.4, मुरौल में 46.1, सकरा में 45.0, बंदरा में 52.0, गायघाट 35.0, बोचहां में 9.2, कटरा में 9.6, औराई में 10.0, मीनापुर में 45.0, कांटी 12.2, मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया.