मुजफ्फरपुर: कैदी वैन से सोमवार की दोपहर पौने दो बजे के आसपास गोला रोड पेट्रोल पंप के समीप सात शातिर अपराधी पुलिस कर्मियों पर केमिकल फेंक कर फरार हो गये. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से दो को पकड़ लिया गया, जबकि पांच फरार होने में सफल रहे.
नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह व नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर छानबीन की. डयूटी पर तैनात जमादार अनिल कुमार सिंह समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. उनके हथियार जमा कर चारों को हिरासत में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार, शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारागार से सोमवार को 150 कैदी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था. पौने दो बजे के आसपास नीले रंग की कैदी वैन में 27 कैदियों को कोर्ट से जेल ले जाया जा रहा था. कैदी वैन के चालक वीके गुप्ता के साथ जमादार अनिल कुमार सिंह व सिपाही उमेश कुमार बैठे थे, जबकि अवध किशोर व राम सेवक यादव की डयूटी पीछे कैदियों के साथ थी. गोला रोड के पास पहुंचते ही दोनों सिपाहियों पर कैदियों ने केमिकल फेंक दिया, जिससे उन्हें खांसी आने लगी. इसी बीच सात कैदी वैन से कूद कर फरार हो गये. कैदियों को भागता देख शोर मच गया.
आनन-फानन में चालक ने गाड़ी रोक दी. गोला मंडी की ओर भागे मोतीपुर के हरेंद्र राय व बोचहां के उदय कुमार को लोगों ने पुलिस की मदद से पकड़ लिया, जबकि छाता बाजार की ओर भागे पांचों कैदी फरार होने में सफल रहे. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही नगर डीएसपी व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे, तब तक 22 कैदियों को लेकर वैन जेल गेट पहुंच गयी थी. दोनों अधिकारी जेल अधीक्षक इं. जितेंद्र कुमार के चैंबर में पुलिस कर्मियों व अन्य कैदियों से पूछताछ की.
इन पुलिसकर्मियों का हथियार जब्त
1. उमेश कुमार, आशा टोला, बरियारपुर, मुंगेर (राइफल व 30 चक्र गोली)
2. अवध प्रसाद सिंह,कुलना, अकबरपुर, नवादा (राइफल व 30 चक्र गोली)
3. रामसेवक यादव,मोहम्मदपुर, कमतौल, दरभंगा (राइफल व 30 चक्र गोली)
यह पकड़े गये
1. हरेंद्र राय, फुलाढ़, मोतीपुर (सिवाइपट्टी थाने से रेप के केस में जेल गया था)
2. उदय कुमार,कर्णपुर, बोचहां (चोरी के मामले में पीयर थाने से जेल गया था)
यह हुए फरार
1. राजेश कुमार यादव, कठहा, मेहसी, पूर्वी चंपारण ( फिरौती के लिए अपहरण का मामला बोचहां थाने में दर्ज है. 31 अक्तूबर 2013 को जेल गया था.लंबे समय से मोतिहारी जेल में बंद है. एक हफ्ता पूर्व ही बोचहां कांड संख्या 165/13 में रिमांड पर मुजफ्फरपुर आया है. )
2. कैलाश कुमार उर्फ फौजी, केशोपुर , सकरा( फिरौती के लिए अपहरण का मामला बोचहां थाने में दर्ज है.31 अक्तूबर 2013 को जेल गया था.)
3. गोविंद कुमार,सदलपुर,हस्ती टोला,सोनपुर, सारण(करजा थाने से बाइक चोरी के मामले में 16 फरवरी को जेल गया था. )
4. मुकेश राय,मैठी, गायघाट(रंगदारी व आर्म्स एक्ट के मामले में मीनापुर थाने से 16 जून 2014 को जेल गया था)
5.अभिजीत कुमार, बतरौलिया, सरैया (एनडीपीएस एक्ट व रोड डकैती के मामले में सरैया थाने से 15 दिसंबर 2014 को जेल गया था)