27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर छोड़ गांव का रुख करने लगे लोग

– जान बचेगी तो फिर होगी पढ़ाईमुजफ्फरपुर. शनिवार से लगातार आ रहे भूकंप के झटके से लोग काफी भयभीत है. जो लोग गांव से शहर की ओर रुख किये थे. शहर में अपना घर नहीं रहने के बाद भी किराये का घर लेकर अपने बच्चों को साथ रह कर पढ़ा रहे थे. वे लोग भी […]

– जान बचेगी तो फिर होगी पढ़ाईमुजफ्फरपुर. शनिवार से लगातार आ रहे भूकंप के झटके से लोग काफी भयभीत है. जो लोग गांव से शहर की ओर रुख किये थे. शहर में अपना घर नहीं रहने के बाद भी किराये का घर लेकर अपने बच्चों को साथ रह कर पढ़ा रहे थे. वे लोग भी अब गांव की ओर रुख करने लगे है. ऐसे सैकड़ों लोग शहर छोड़ कर अपने अपने गांव पहुंच गये है. मुरौल प्रखंड के मुरौल निवासी शिक्षक राजेश कुमार व राकेश कुमार आमगोला मे किराये का मकान लेकर शहर के विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ा रहे थे. जो सोमवार की सुबह अपने बच्चों के साथ घर पहुंच गये है. इसी गांव के शिक्षक शीतल यादव रामबाग में रहकर अपने बच्चों को पढ़ा रहे थे. वह भी अपने गांव लौट गये है. पारु बाजार के छात्र चुन्नू कुमार व बलिराम तिवारी, भगवानपुर में घर लेकर एलपी शाही महाविद्यालय में पढ़ रहे थे. वह भी रविवार को अपने घर लौट गये. फतेहाबाद, दीपू कुमार, अशोक कुमार, पारु कसवा के संजय कुमार, सरमस्तपुर के चंदन कुमार भगवानपुर में किराये का मकान लेकर पढ़ रहे थे. लेकिन भूकंप के झटके से उत्पन्न भय से अपने घर लौट गये. छात्र चुन्नू और बलिराम ने बताया कि जान बचेगी तो फिर पढ़ाई कर लेंगे. हर रोज भूकंप आ रहा है. ऐसे में शहर में रहना ठीक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें