वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरफसल क्षति की जानकारी ऑनलाइन होगी. ओलावृष्टि के साथ अतिवृष्टि व आंधी से नुकसान फसलों का पूरा डिटेल कृषि विभाग के वेबसाइट पर डालने का आदेश दिया गया है. कृषि विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने सभी डीएम, डीएओ के साथ संयुक्त निदेशक शष्य ने इसके लिए पत्र भेजा है. पत्र मिलने के बाद डीएओ ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को इस मुद्दे पर विस्तृत काम करने का निर्देश दिया है. प्रखंड के अधिकारी कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार के माध्यम से किसानों की पूरी जानकारी एकत्र करेंगे. इसमें किसानों के जमीन का रकबा, फसल का प्रकार, सिंचित गैर सिंचित क्षेत्र की जानकारी देनी है. इसके बाद यह डाटा कृषि विभाग के पास आयेगा. सभी प्रखंडों से आयी जानकारी को एकत्र कर इसे सीडी बनाकर विभाग को जानकारी भेज दी जायेगी. इसके बाद इसे कृषि विभाग के साइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. जानकारी हो कि जिले में फरवरी से मौसम खराब है. फरवरी में बारिश हुई. आसमान में कई दिनों तक बादल लगे रहे. इस कारण फसलों के परागण की क्रिया कम हुई. दाने कम लगे. इसके बाद जब 30 व 31 मार्च को जबरदस्त बारिश हुई, फसलों के दाने खराब हो गये. फिर कुछ दिन मौसम ठीक हुआ. इसके बाद 22 व 23 अप्रैल को मौसम फिर खराब हो गया. इसके बाद मौसम लगातार खराब है. इस बीच कई दिनों तक बारिश हुई. तेज आंधी आयी. किसानों को भारी नुकसान हुआ. इसी बीच कृषि विभाग ने फैसला लिया है कि किसानों की पूरी जानकारी ऑनलाइन की जाये, ताकि उनका भुगतान समय से किया जा सके. भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी हो.
Advertisement
ऑनलाइन होगी फसल क्षति की जानकारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरफसल क्षति की जानकारी ऑनलाइन होगी. ओलावृष्टि के साथ अतिवृष्टि व आंधी से नुकसान फसलों का पूरा डिटेल कृषि विभाग के वेबसाइट पर डालने का आदेश दिया गया है. कृषि विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने सभी डीएम, डीएओ के साथ संयुक्त निदेशक शष्य ने इसके लिए पत्र भेजा है. पत्र मिलने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement