23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहलीबार देखा खौफनाक मंजर : अंजय

मुजफ्फरपुर: नेपाल में आये प्रलयंकारी भूकंप में मौत के मुंह से बच कर रविवार को घर लौट रहे सरैया थाना क्षेत्र के मुजा निवासी अंजय कुमार सिंह ने कहा कि जिंदगी में पहली बार ऐसा खौफनाक मंजर देखा. शनिवार को ऑफिस में काम कर रहे थे. अचानक भूकंप ने सबको झकझोर कर रख दिया. हंसते […]

मुजफ्फरपुर: नेपाल में आये प्रलयंकारी भूकंप में मौत के मुंह से बच कर रविवार को घर लौट रहे सरैया थाना क्षेत्र के मुजा निवासी अंजय कुमार सिंह ने कहा कि जिंदगी में पहली बार ऐसा खौफनाक मंजर देखा. शनिवार को ऑफिस में काम कर रहे थे. अचानक भूकंप ने सबको झकझोर कर रख दिया. हंसते हुए लोग पल भर में रोने, चीखने और चिल्लाने लगे. अफरातफरी मच गयी. क्या करें, क्या नहीं करें कि स्थिति उत्पन्न हो गयी.

घंटों बाद स्थिति थोड़ी सामान्य हुई. फिर जग कर सड़कों पर रात बितायी. उन्होंने कहा, रविवार को लोग सोच रहे थे कि अब स्थिति सामान्य हो जायेगी. लेकिन नेपाली समय के अनुसार 12:55 बजे पर पुन: भूकंप का एक जोरदार झटका आया और करीब डेढ़ से दो मिनट तक धरती डोलती रही. ऑफिस की दीवार गिर पड़ी जिससे मेरे साथ काम करने वाली लड़कियां दब कर घायल हो गयीं. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भरती कराया गया. उसके बाद हम घर के लिए चल दिये. सोमवार की सुबह तक मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. अंजय से जब बातचीत की गयी, तब वे रास्ते में थे और नेपाल का बॉर्डर पार कर चुके थे. वे नेपाल के सुरसरि जिले के खनार में रिलायंस स्पीनिंग मिल्स में बतौर सुपरवाइजर वर्षो से काम कर रहे हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए आवासीय मकान बना कर तैयार कर लिया है. उसमें शिफ्ट कर जाने का ऑर्डर भी हो गया है. लेकिन अभी हम लोग उसमें शिफ्ट नहीं किये थे. शनिवार को आये भूकंप में वह मकान मलबे में तब्दील हो गया.
उनके साथ आ रहे छपरा जिला के भेल्दी निवासी अनिल साह ने बताया कि मौत के मुंह से बचकर घर लौट रहे हैं. जो हुआ, वह बताना मुश्किल है. उन्होंने कहा, उनके साथ कई साथी और भी थे, जो शुक्रवार को घर चले गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें