Advertisement
डीएम देर रात तक लेते रहे शहर का जायजा
मुजफ्फरपुर: रविवार को भूकंप के तीन झटके महसूस किये गये. जिसके कारण घर छोड़कर रात भर सड़क किनारे, विद्यालय परिसर व अन्य सुरक्षित स्थानों पर चले गये. इसकी जानकारी मिलते ही डीएम अनुपम कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील व अन्य अधिकारियों के साथ लोगों की स्थिति देखने के लिए शहर […]
मुजफ्फरपुर: रविवार को भूकंप के तीन झटके महसूस किये गये. जिसके कारण घर छोड़कर रात भर सड़क किनारे, विद्यालय परिसर व अन्य सुरक्षित स्थानों पर चले गये. इसकी जानकारी मिलते ही डीएम अनुपम कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील व अन्य अधिकारियों के साथ लोगों की स्थिति देखने के लिए शहर में निकल पड़े. शहर के सभी इलाकों में घूमकर लोगों से रू ब रू हुए. जहां लोग ठहरे हुए हैं वहां पर बिजली व सुरक्षा की व्यवस्था की गई.
लोग नेहरू स्टेडियम, खुदीराम राम बोस स्टेडियम, डीएन हाइ स्कूल, मारवाड़ी हाइ स्कूल, बीबी कॉलेजिएट, तिलक मैदान रोड, एलएस कॉलेज परिसर, आबेदा हाइ स्कूल, आरडीएस कॉलेज, साइंस कॉलेज, मारवाड़ी धर्मशाला, मारवाड़ी व्यायाम शाला, फिल्ड व खाली पड़े जमीन व अन्य दर्जनों सुरक्षित स्थानों पर लोग शरण लिये हुए हैं. इन सभी जगहों पर जाकर डीएम ने लोगों का हाल जाना. सुरक्षा व बिजली मुहैया करायी. इसके अलावे जहां कहीं भी लोग सड़क किनारे लोग बैठे थे, उनसे मिलकर धैर्य शांति से रहने की अपील की. डीएम सदर अस्पताल जाकर वहां तैयारी की जानकारी ली.
पहुंची एनडीआरएफ की दो टीम. भूकंप के झटके के साथ ही एनडीआरएफ की दो टीम मुजफ्फरपुर पहुंच गई है. बालूघाट स्थित राज नारायण सिंह कॉलेज में कैंप कर रही है. जब कहीं भी इसकी जरू रत होगी तो टीम के लोग पहुंच कर पीड़ित परिवार के सहयोग में जुट जायेंगे. जब भी इस तरह की जरू रत लगे तो लोग जिला प्रशासन को अविलंब अवगत करायें.
हे राम, हे हनुमान सभी को संकट से उबारो. भूकंप से भयभीत लोगों को भगवान ही एकमात्र सहारा नजर आ रहे हैं. लोग भगवान व अल्लाह से सिर्फ दुआएं ही नहीं मांग रहे हैं, बल्कि घुम घुम कर लोगों को बचाने की आरजू भी कर रहे हैं. सुतापट्टी धोबिया गली स्थित हनुमान मंदिर मुहल्ले के लोग ढोल झाल व हारमोनियम के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में रात भर भगवान का भजन करते हुए रात बिताये. वे लोग केवल अपनी जिंदगी ही नहीं, इस संकट से प्राणी जगत को बचाने की गुहार लगा रहे थे. भजन के रू प में लोग कह रहे थे, जगत को बचा लो. संकट मोचन हनुमान जगत को बचा लो. हे शिव इस तांडव को रोको. तुम्हीं ने जन्म दिया है तो तुम्हीं पार लगाओ.
सतर्क रहें, अफवाह से बचें : डीएम
डीएम अनुपम कुमार ने लोगों से अपील की है कि शांति व सतर्कता से रहे. यह प्राकृतिक आपदा है. ऐसे में कई तरह की अफवाहें फैलायी जा रही है. जिससे बचने की जरू रत है. लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. भूकंप के बड़े झटके के बाद कई छोटे-छोटे झटके आते रहते हैं. करीब एक सप्ताह तक छोटे-छोटे झटके आते हैं. और फिर इसका असर समाप्त हो जाता है. शनिवार को बड़े झटके आये. उसे कम बड़ा झटका रविवार को था. इसी तरह इसका असर समाप्त हो जायेगा. डीएम ने कहा, आपस में सौहार्द बना कर शांति से रहे. किसी प्रकार की परेशानी पर अविलंब अवगत करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement