– इंटर स्कूल बैडमिंट प्रतियोगितामुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि न्यू बैडमिंटन हॉल में खेले गये इंटर स्कूल जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में रविवार को लड़कों के ग्रुप सी में सत्य साई स्कूल के यशवर्द्धन को दोहरी सफलता हाथ लगी. पहले उसने एकल वर्ग में सेंट जेवियर्स स्कूल के सत्यम को 21-11, 21-11 से हरा कर खिताब जीता. वहीं बाद में अनिल के साथ जोड़ बनाकर युगल का भी खिताब जीता. फाइनल में इस जोड़ी ने सनशाइन के क्षितिज व सेंट जेवियर्स के सत्यम की जोड़ी को 21-12, 21-18 से पराजित किया. इससे पूर्व रविवार को ही खेले गये एकल सेमीफाइनल में यशवर्द्धन ने विंग्स स्कूल के अनिस को 21-13, 19-21, 21-16 से व सत्यम ने सनशाइन स्कूल के क्षितिज को 13-21, 21-12, 21-9 से पराजित किया. इधर, बालकों के ग्रुप ए में एकल वर्ग का खिताब लक्ष्य कोचिंग सेंटर के गगन गुंज ने जीता. फाइनल में उसने सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रणय को 21-9, 21-6 से पराजित किया. रविवार को प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रू प में इंडियन ऑयल के एसडीआरएसएम अमरद्वीप सुरीन व प्रिस्टाइन चिल्ड्रेन स्कूल के प्राचार्य शरद लाहौरी शामिल हुए.
BREAKING NEWS
Advertisement
यशवर्द्धन को बैडमिंटन में दोहरी सफलता
– इंटर स्कूल बैडमिंट प्रतियोगितामुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि न्यू बैडमिंटन हॉल में खेले गये इंटर स्कूल जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में रविवार को लड़कों के ग्रुप सी में सत्य साई स्कूल के यशवर्द्धन को दोहरी सफलता हाथ लगी. पहले उसने एकल वर्ग में सेंट जेवियर्स स्कूल के सत्यम को 21-11, 21-11 से हरा कर खिताब जीता. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement