24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमगोला में मोबाइल टावर झुका,मकान खाली

-थानाध्यक्ष के साथ नगर आयुक्त पहुंचे -सीतामढ़ी के मनोज कुमार का है मकान-मकान के छत से हटाया जायेगा टावरफोटो दीपक है 79 वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. आमगोला में मनोज कुमार के तीन मंजिला मकान पर लगे एयरटेल मोबाइल कंपनी का टावर भूकंप का झटका सहन नहीं कर पाया. छत पर लगा टावर भूकंप के बाद झुक गया. […]

-थानाध्यक्ष के साथ नगर आयुक्त पहुंचे -सीतामढ़ी के मनोज कुमार का है मकान-मकान के छत से हटाया जायेगा टावरफोटो दीपक है 79 वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. आमगोला में मनोज कुमार के तीन मंजिला मकान पर लगे एयरटेल मोबाइल कंपनी का टावर भूकंप का झटका सहन नहीं कर पाया. छत पर लगा टावर भूकंप के बाद झुक गया. टावर झुक जाने के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी. मकान में रह रहे सभी लोग झटका के बाद भाग चले. एहतिहात के तौर पर पुलिस ने तीन मंजिला मकान को खाली करा लिया है. सूचना मिलने पर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा व काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र पुलिस बल के साथ पहुंच गये. जांच के बाद तीन मंजिला को असुरक्षित बताया गया. भवन के केयर टेकर मो शमशुल ने बताया कि यह मकान मनोज कुमार का है. वह सीतामढ़ी में रहते है. वह कई माह से केयर टेकर के रूप में काम कर रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मकान को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है. कई वर्ष पुराना मकान कमजोर है. एयरटेल कंपनी के अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. बातचीत में बताया गया है कि सोमवार की सुबह पटना से तकनीकी लोगों की टीम आयेगी. उनके आने के बाद टावर को मकान से हटाया जायेगा. इधर, पास ही एक मंदिर के झुक जाने की बात कही जा रही है. खाली-खाली रहा सिनेमा हॉल शहर में आम दिनों में सिनेमा हॉल में काफी भीड़ रहती है. लेकिन रविवार को अमर, ज्योति सहित सभी सिनेमा घर खाली-खाली रहे. प्रथम शो के दौरान ही भूकंप का झटका लगने के बाद दूसरे शो में न के बराबर लोग थे. शाम के शो में भी दर्शकों की संख्या नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें